इन दिनों देश भर में हो रही बारिश की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत टू-व्हीलर पर चलने वाले लोगों की हो रही है, बारिश में उनके लिए भीगना कोई नई बात नहीं है। अब हर कोई नई कार तो खरीद नहीं सकता लेकिन जरा सोचिये अगर आपको बाइक की कीमत में एक अच्छी सेकंड हैंड कार मिल जाये तो कैसा रहेगा जी हां, इस रिपोर्ट में हम सस्ती सेकंडहैंड कारों के बारे में बता रहे हैं।
बुलेट बाइक की कीमत में कार
इस समय रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत करीब 1.39 हजार रुपये से शुरू होती है जोकि एक्स शो रूम कीमत है लेकिन अगर इसी कीमत में आपको एक कार खरीदने का मौका मिले तो कैसा रहेगा, दोस्तों मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए सेकंड हैंड कारों की संपूर्ण रेंज लेकर लेकर आई है। जिसमें आपको ऑल्टो, वैगन-आर, सेलेरियो और स्विफ्ट जैसी कारें मिल जायेंगी।
सेकंड हैंड कारों की संपूर्ण रेंज पर एक नजर
मारुति सुजुकी ऑल्टो
- कीमत: 1.50 लाख रुपये से शुरू
- यूनिट्स: केवल 127 कारें ही बची हैं
मारुति सुजुकी वैगन-आर
- कीमत: 1.75 लाख रुपये से शुरू
- यूनिट्स: केवल 135 कारें ही बची हैं
मारुति सुजुकी सेलेरियो
- कीमत: 2.30 लाख रुपये से शुरू
- यूनिट्स: केवल 54 कारें ही बची हैं
मारुति सुजुकी सेलेरियो
- कीमत: 2.50 लाख रुपये से शुरू
- यूनिट्स: केवल 87 कारें ही बची हैं
सर्टिफाइड कारें
मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर जो भी कार बिकती है वो सब सर्टिफाइड होती हैं और 376 पैमानों पर जांची और परखी होती हैं। इसके अलावा कंपनी इन कारों पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है साथ ही 3 सर्विस भी फ्री दे रही है। तो यदि आप एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रू वैल्यू जरूर जा सकते हैं।