इस बार जनवरी से लेकर अब तक बहुत ही कम शादी के मुहूर्त थे। ज्योतिषों के अनुसार जहां 17 जनवरी 2021 को गुरु अस्त हो गए थे। जिसके कारण कोई भी मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त नहीं था। इसके बाद 13 फरवरी को शुक्र अस्त हो गए थे। जिसके कारण विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था। इसके बाद 13 मार्च से खरमास आरंभ हो गया है जो 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही अब 18 अप्रैल से शुक्र और गुरु भी उदय हो रहे हैं, जिसके बाद 22 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। आगे पढ़े कि शुक्र और गुरु के अस्त होने पर क्यों नहीं होते हैं विवाह और क्या है शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट,