{"_id":"6262a8298a8a3731c55ed383","slug":"weekly-horoscope-weekly-rashifal-25-april-to-01-may-2022-know-prediction-of-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Horoscope (25 April To 01 May 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Weekly Horoscope (25 April To 01 May 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Mon, 25 Apr 2022 06:30 AM IST
1 of 12
weekly horoscope
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
मेष
मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन उत्तरार्ध आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। उस दौरान आप अपने अपने कार्य क्षेत्र में सुधार करने में सफल होंगे। सप्ताह की शुरुआत में इष्ट मित्रों और सहयोगियों से समय पर मदद न मिल पाने से मन थोड़ा निराश रहेगा। इस दौरान आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को सही से निभाने की जरूरत रहेगी। सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए थोड़ा कष्टकर रह सकता है। आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं, ऐसे में खान-पान और दिनचर्या सही रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विदेश से जुड़े लोगों को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। संतान पक्ष की ओर से सामान्य सुख-सहयोग बना रहेगा।
उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और गंगा जल चढ़ाएं और शिव सहस्त्रनाम या शिव चालीसा का पाठ करें।
2 of 12
TAURUS RASHIFAL
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह किए गए कार्यों में देर से ही सही लेकिन सफलता अवश्य हासिल होगी। सप्ताह की शुरुआत में आय के नए स्रोत बनेंगे। कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा और सौभाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा। महिलाओं का अधिक समय पूजा-पाठ या फिर मांगलिक कार्यों में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आर्थिक मामलों में बड़ी सफलता प्राप्त होगी। बाजार में अटका धन अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। हालांकि किसी भी कागज पर साइन करते समय पूरी सावधानी बरतें और पढ़ने-समझने के बाद ही हस्ताक्षर करें। परिवार में भौतिक सुख-संसाधनों की वृद्धि होगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। परिजन आपके प्रेम पर शादी की मुहर लगा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के मौके मिलेंगे।
उपाय: देवी दुर्गा की प्रतिदिन लाल पुष्प चढ़ाकर पूजा करें और बड़ी-बूढ़ी महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त करें।
विज्ञापन
3 of 12
Gemini
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य को साथ लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस दौरान परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलेगा। हालांकि जोश में आकर या फिर भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा कदम उठाने से बचें। विशेष रूप से परिजनों की भावनाओं की अनदेखी करने की भूल बिलकुल न करें। करियर-कारोबार दोनों में ही मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी। यह सप्ताह आय की दृष्टि से तो अच्छा रहेगा लेकिन खर्च भी उसी अनुपात में खूब होगा। सप्ताह के अंत में सुख-सुविधा से जुड़ी कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय : देवी दुर्गा की उपासना करें और शुक्रवार के दिन कन्याओं को बर्फी खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
4 of 12
Cancer
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध ज्यादा बेहतर रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको करियर-कारोबार में अचानक से प्रगति होती दिखाई देगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी। संभव है कि विरोधी समझौते की स्वयं ही आपके पास पहल करने के लिए आएं। इस सप्ताह नौकरीपेशा महिलाओं को घर और आफिस में तालमेल बिठाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता बनी रहेगी। सोचे हुए कार्य में कुछ बाधाएं आने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान कार्य में सफलता के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रेम संबंध में संभलकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा आप बेवजह की परेशानियों में घिर सकते हैं। दांपत्य जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें। घर के किसी बुजुर्ग की तबीयत को लेकर मानिसक चिंता बनी रहेगी।
उपाय: भगवान शिव की उपासना करें और प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 12
Leo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सिंह
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। जी हां, इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में बेहद सधे हुए कदमों से आगे बढ़ने की जरूरत है। इस सप्ताह रोजी-रोजगार के क्षेत्र में मनचाही सफलता पाने के लिए आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और लोगों की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान न दें। इस दौरान आपके विरोधी आपको लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर सकते हैं। इस सप्ताह वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभरने की आशंका है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले को बाहर निबटा लेने का अवसर मिले तो बिल्कुल न चूकें। प्रेम संबंध में सोच-समझकर आगे बढ़ें और लव पार्टनर के निजी जीवन में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपके साथ परछाईं की तरह रहेगा।
उपाय : प्रातःकाल उगते हुए सूर्यदेव को ' ॐ घृणिः सूर्याय नमः ' मंत्र पढ़ते हुए जल चढ़ाएं और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।