मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी इष्ट-मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से जिंदगी आसान और खूबसूरत सी लगती नजर आएगी। इस दौरान आप कठिन से कठिन कार्य या जिम्मेदारी को बड़ी आसानी से निबटाने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष के लिए किसी बड़े मंच पर सम्मानित किया जा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पूर्व में किए गए धन निवेश का खासा लाभ होगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। श्रृंगार और सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों का कारोबार करने वालों केा विशेष लाभ होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के मध्य में कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो आपकी राह में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी। प्रेम प्रसंग के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपकी लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दिया जाए तो कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: देवी दुर्गा की प्रतिदिन लाल पुष्प एवं लाल चंदन अर्पित करके श्रीसूक्त का पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू एवं कार्यक्षेत्र से जुड़े जरूरी कामों को निबटाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आवश्यक कार्यों को निबटाने को लेकर बना दबाव आपके तनाव का कारण बन सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य का अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ की यात्रा पर भी निकल सकते हैं। सीनियर और जूनियर की मदद से आपके कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी मुश्किल का हल निकलने पर आप राहत की सांस लेंगे। रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़त सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज या फिर मरम्मत आदि पर अचानक से बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जल्दबाजी में या फिर भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा कदम उठाने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ इस सप्ताह किसी मुद्दे को लेकर तल्खियां बढ़ सकती हैं।
उपाय: घर में पारद शिवलिंग स्थापित करके उसका नित्य पूजन एवं दर्शन करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी बड़े निर्णय को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में लेने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। यदि आपको बीते कुछ समय से कारोबार में घाटा सहना पड़ रहा था तो इस सप्ताह आपको हालात कुछ बदलते हुए नजर आएंगे। आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकलता हुआ नजर आएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार के संबंध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें अन्यथा मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह दूसरों के द्वारा ज्यादा हस्तक्षेप करने के चलते आपकी लव लाइफ गड़बड़ा सकती है। अपने प्रेम संबंध को सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा किसी और तरह जगजाहिर करने से बचें, अन्यथा आपको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा और सिंदूर अर्पित करके गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में खराब सेहत के चलते किसी बड़े अवसर को खो देने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। खास बात ये कि इस समय किसी मुद्दे को लेकर माता-पिता से भी अपेक्षित सहयोग न मिल पाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कपंटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझकर फैसला करें। इस दौरान किसी भी योजना में धन निवेश करते समय शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें और जोखिम उठाने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी काम को जल्दबाजी या अति उत्साह में करने से बचें अन्यथा लाभ की जगह नुकसान मिल सकता हैै। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर के जीवन में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले चने दान करें।
Chaitra Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें घटस्थापना विधि और मुहूर्त
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह किसी की छोटी सी बात पर उलझने की बजाय उसे इग्नोर करना बेहतर रहेगा, अन्यथा आप बेवजह के विवादों के कारण आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको इस सप्ताह शुरु से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए विपरीत रहने वाला है। इस दौरान जहां अपनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है तो वहीं किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिल सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन का लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। लव पार्टनर से मुलाकात न हो पाने के कारण मन थोड़ा बेचैन रहेगा। हालांकि दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। मुश्किल के समय में जीवनसाथी के साथ खड़े रहने से आपका संबल बढ़ेगा। घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के लिए अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदन श्रीहरि विष्णु की साधना करें और गुरुवार के दिन उन्हें केसर का विशेष रूप से तिलक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Chaitra Navratri 2023 : 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ, जानिए कैसे करें मां दुर्गा की आराधना