न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 03 Mar 2021 05:37 PM IST
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मोढ़ेला रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से बुधवार दोपहर पुलिस ने मऊ के बाल सुधार गृह से भागीं तीन किशोरियों को हिरासत में लिया है। मंडुवाडीह थाने के उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया की तीनों किशोरियां को प्रेम प्रसंग में मऊ के बाल सुधार गृह में विधिक कार्यवाही के लिए रखा गया था।
वहां से मंगलवार को रात में लगभग दो बजे तीनों किशोरियां खिड़की की रेलिंग हटाकर साड़ी के सहारे नीचे उतर कर फरार हो गईं थी। बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने इस बात की सूचना मऊ पुलिस को दी।
मऊ पुलिस ने खोजबीन के बाद मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी कि मऊ से भागीं तीनों किशोरियां मंडुवाडीह से होकर आगे निकलने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस तीनों नाबालिग किशोरियों की खोजबीन में लग गई।
क्षेत्र में गश्त के दौरान तीनों किशोरियां चांदपुर मोढ़ेला रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पुलिस टीम को देख कर छिपने लगीं। शक होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने मऊ बाल सुधार गृह से भागना कबूल कर लिया।
थोड़ी देर बाद मऊ पुलिस भी मंडुवाडीह थाने पहुंच गई। पुलिस किशोरियों को अपने कब्जे में लेने के लिए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मोढ़ेला रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से बुधवार दोपहर पुलिस ने मऊ के बाल सुधार गृह से भागीं तीन किशोरियों को हिरासत में लिया है। मंडुवाडीह थाने के उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया की तीनों किशोरियां को प्रेम प्रसंग में मऊ के बाल सुधार गृह में विधिक कार्यवाही के लिए रखा गया था।
वहां से मंगलवार को रात में लगभग दो बजे तीनों किशोरियां खिड़की की रेलिंग हटाकर साड़ी के सहारे नीचे उतर कर फरार हो गईं थी। बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने इस बात की सूचना मऊ पुलिस को दी।
मऊ पुलिस ने खोजबीन के बाद मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी कि मऊ से भागीं तीनों किशोरियां मंडुवाडीह से होकर आगे निकलने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस तीनों नाबालिग किशोरियों की खोजबीन में लग गई।