Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Wife angry with marriage made her lover attack her husband, police solved the mystery with call records

Ujjain: शादी से नाराज पत्नी ने प्रेमी से पति पर करवाया हमला, पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड से सुलझाई गुत्थी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 15 May 2023 09:11 AM IST
सार

उज्जैन में पांच दिन पहले एक युवक पर दो बदमाशों ने हमला किया था, लेकिन उसके साथ मौजूद पत्नी पर बदमाशों ने हमला नहीं किया। पुलिस ने महिला पर संदेह होने पर कॉल रिकॉर्ड निकलवाए तो पता चला कि महिला ने ही अपने पति पर प्रेमी से हमला करवाया है।

Wife angry with marriage made her lover attack her husband, police solved the mystery with call records
फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में लगभग पांच दिन पहले कानीपुरा रोड पर एक युवक पर दो बदमाशों ने हमला किया था। इस घटना में महिला को कोई चोट नहीं आई थी, लेकिन पति पर ब्लेड और चाकू से हमला होने पर वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की तो पता चला कि घायल की पत्नी जो कि घटना वाले दिन आंसू बहा रही थी। वही इस हमले की मास्टरमाइंड है और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला करने का प्लान बनाया था, जिसके बाद दोनों युवकों ने आकर उसके पति पर हमला किया था।


विजयागंज मंडी में रहने वाला योगेश पिता शिवलाल (25) पांच दिन पहले पत्नी निकिता के साथ आगर रोड गंगानगर ससुराल आया था। जहां से रात को दोनों बाइक से कानीपुरा होते हुए विजयागंज मंडी जा रहे थे। वैश्य टेकरी के पास निकिता ने टायलेट के लिये बाइक रुकवाई थी। तभी दो युवक आए और योगेश पर चाकू-ब्लेड से हमला कर दिया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने निकिता की शिकायत पर पति पर हमला करने वाले दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। घायल के बयान दर्ज किये गये, जिसमें सामने आया कि उसका विवाह अप्रैल माह में हुआ है। पत्नी ने उज्जैन चलने को कहा था, वह हमलावरों को नहीं पहचानता है। कुछ दिनों पहले विवाह होना और पत्नी के कहने पर उज्जैन आने की बात सामने आने पर पुलिस को संदेह निकिता पर गहराया। पुलिस ने उसके मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड ट्रेस किए, जिसमें एक नंबर पर कई बार बात होना सामने आया। पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर विष्णु कालोनी में रहने वाले पवन चंद्रवंशी को हिरासत में लिया। उसने अपने साथी राजेश उर्फ बंटू नरवरिया के साथ योगेश पर चाकू से हमला करना कबूल कर लिया। 


निकिता ने परिजनों के दबाव में की थी शादी
राजेश ने बताया कि निकिता का शादी से पहले ही पवन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के दबाव में उसने योगेश से शादी कर ली थी। लेकिन वह पवन के साथ रहना चाहती थी। निकिता ने अपने पति योगेश पर हमले की  योजना बनाई थी।

न्यायालय में किया पेश
एएसआई मालीवाड़ के अनुसार दोनों हमलावरों को गिरफ्तार करने के बाद घटना की तस्दीक के लिये उन्हें पुलिस कानीपुरा लेकर पहुंची थी। वहीं हमले में प्रयुक्त चाकू, बाइक बरामद कर लिया गया है। घायल की पत्नी की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें