मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी से हुई 5 किसानों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने रिटायर जस्टिस जे के जैन के अंडर में एक समिति बनाई है। सरकार ने समिति को इस पूरे मामले में 3 माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
गौरतलब हो कि मंदसौर में किसान आंदोलन को लेकर बीते हफ्ते पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई थी। किसानों पर पुलिस ने उस वक्त फायरिंग जब वह अपनी 20 सूत्रीय मांगों के लिए उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों की मांग में कर्ज माफी, गल्ला मंडियों पर उचित दर मिलना और सरकार द्वारा फसल न बिकने पर उचित समर्थन मूल्य दिया जाना शामिल था।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने गृह सचिव मधु खारे का भी ट्रांसफर कर दिया है। उनके विभाग की जिम्मेदारी केदार शर्मा को सौंपी गई है।