सब कुछ योजना के तहत चल रहा था। बिल्कुल एक क्राइम सीरियल की स्क्रिप्ट की तरह। मगर अपराधी भूल गया था कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, सीरियल के अंत में उसे सलाखों के पीछे जाना ही पड़ता है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में अमितेष नाम के बैंक अधिकारी ने भी प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पहले गूगल पर आइडिए तलाशे, फिर टीवी सीरियल देखकर आइडिया आया। पत्नी की हत्या की और पास में सांप को छोड़ दिया ताकि लगे कि सांप ने काटा है। मगर उसकी चालाकी बहुत ज्यादा नहीं चली और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारा सच सामने आ गया।
अमितेष नामक ने तकिए से पत्नी शिवानी पटेरिया का गला घोंट दिया। पुलिस के अनुसार शिवानी पटेरिया की हत्या में पति अमितेष, ननद रिचा चतुर्वेदी और पिता ओमप्रकाश पटेरिया को आरोपी बनाया है। योजना के अनुसार रविवार को अमितेष के पिता शिवानी के दोनों बच्चों वैदेही (9) और वैदिक (5) को घुमाने बाहर ले गए। जब शिवानी पलंग पर लेटी हुई थी, तभी अमितेष ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद उसने शिवानी को कोबरा से कटवाने की कोशिश की।
मगर कोबरा के ऐसा नहीं करने से वह गुस्सा गया और उसने कोबरा पर भी जोरदार वार किया। इससे गुस्से में आया कोबरा फन मारने लगा। चिमटे से सांप को पकड़कर पत्नी के हाथ पर 3-4 बार कटवाने की कोशिश की। अधमरे कोबरा को पत्नी के पास पटककर वह चला गया। कुछ घंटे बाद वापस आया और पड़ोसी को बुलाया। पड़ोसी ने पास में सांप देखा तो बैट से उसे मार दिया।
पोस्टमॉर्टम में खुली पोल :
अमितेष ने बहुत अच्छे से पूरी साजिश रची। ठीक टीवी सीरियल की एक परफेक्ट स्क्रिप्ट की तरह। मगर टीवी सीरियल की तरह यहां भी आखिर में अपराधी की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। अस्पताल में पत्नी और सांप का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें साफ हो गया कि शिवानी की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। शिवानी के मायके वालों के हत्या की आशंका जताने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पत्नी ने थूका था मुंह पर
अमितेष के मोबाइल से भी कई राज का पर्दाफाश हुआ। मोबाइल उसकी और उसकी बहन के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग से पता चला कि करीब एक साल से साजिश रची जा रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अमितेष ने बताया है कि एक साल पहले पत्नी ने उसके मुंह पर थूक दिया था। तभी उसने हत्या करने की ठान ली थी। आरोपी ने यह भी बताया है कि पत्नी उसे इतना परेशान करने लगी थी कि नौकरी छोड़नी पड़ी। दिल्ली में लड़की से अफेयर टूट गया।
अलवर से खरीदा था कोबरा
शुरुआती जांच में यह भी पता चला है दिल्ली में बैंक अफसर रहे अमितेष ने हत्या को दुर्घटना में बदलने के लिए गूगल पर कई आइडिए सर्च किए। वहीं से उसे पत्नी को कोबरा से कटवाने का आइडिया आया। उसने अलवर के एक सपेरे से पांच हजार रुपये में एक कोबरा खरीदा। 11 दिन तक उसे छत पर रखा और पत्नी की हत्या के बाद उसे पलंग के पास छोड़ दिया।
प्रेमिका के लिए की पत्नी की हत्या
अमितेष की शिवानी से 7 साल से बन नहीं रही थी। उसका दिल्ली में ही बैंक में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। इसलिए वह शिवानी को रास्ते से हटाने के बारे में सोच रहा था। चार बार उसने कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सका था।
सब कुछ योजना के तहत चल रहा था। बिल्कुल एक क्राइम सीरियल की स्क्रिप्ट की तरह। मगर अपराधी भूल गया था कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, सीरियल के अंत में उसे सलाखों के पीछे जाना ही पड़ता है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में अमितेष नाम के बैंक अधिकारी ने भी प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पहले गूगल पर आइडिए तलाशे, फिर टीवी सीरियल देखकर आइडिया आया। पत्नी की हत्या की और पास में सांप को छोड़ दिया ताकि लगे कि सांप ने काटा है। मगर उसकी चालाकी बहुत ज्यादा नहीं चली और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारा सच सामने आ गया।
अमितेष नामक ने तकिए से पत्नी शिवानी पटेरिया का गला घोंट दिया। पुलिस के अनुसार शिवानी पटेरिया की हत्या में पति अमितेष, ननद रिचा चतुर्वेदी और पिता ओमप्रकाश पटेरिया को आरोपी बनाया है। योजना के अनुसार रविवार को अमितेष के पिता शिवानी के दोनों बच्चों वैदेही (9) और वैदिक (5) को घुमाने बाहर ले गए। जब शिवानी पलंग पर लेटी हुई थी, तभी अमितेष ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद उसने शिवानी को कोबरा से कटवाने की कोशिश की।
मगर कोबरा के ऐसा नहीं करने से वह गुस्सा गया और उसने कोबरा पर भी जोरदार वार किया। इससे गुस्से में आया कोबरा फन मारने लगा। चिमटे से सांप को पकड़कर पत्नी के हाथ पर 3-4 बार कटवाने की कोशिश की। अधमरे कोबरा को पत्नी के पास पटककर वह चला गया। कुछ घंटे बाद वापस आया और पड़ोसी को बुलाया। पड़ोसी ने पास में सांप देखा तो बैट से उसे मार दिया।
पोस्टमॉर्टम में खुली पोल :
अमितेष ने बहुत अच्छे से पूरी साजिश रची। ठीक टीवी सीरियल की एक परफेक्ट स्क्रिप्ट की तरह। मगर टीवी सीरियल की तरह यहां भी आखिर में अपराधी की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। अस्पताल में पत्नी और सांप का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें साफ हो गया कि शिवानी की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। शिवानी के मायके वालों के हत्या की आशंका जताने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पत्नी ने थूका था मुंह पर
अमितेष के मोबाइल से भी कई राज का पर्दाफाश हुआ। मोबाइल उसकी और उसकी बहन के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग से पता चला कि करीब एक साल से साजिश रची जा रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अमितेष ने बताया है कि एक साल पहले पत्नी ने उसके मुंह पर थूक दिया था। तभी उसने हत्या करने की ठान ली थी। आरोपी ने यह भी बताया है कि पत्नी उसे इतना परेशान करने लगी थी कि नौकरी छोड़नी पड़ी। दिल्ली में लड़की से अफेयर टूट गया।
अलवर से खरीदा था कोबरा
शुरुआती जांच में यह भी पता चला है दिल्ली में बैंक अफसर रहे अमितेष ने हत्या को दुर्घटना में बदलने के लिए गूगल पर कई आइडिए सर्च किए। वहीं से उसे पत्नी को कोबरा से कटवाने का आइडिया आया। उसने अलवर के एक सपेरे से पांच हजार रुपये में एक कोबरा खरीदा। 11 दिन तक उसे छत पर रखा और पत्नी की हत्या के बाद उसे पलंग के पास छोड़ दिया।
प्रेमिका के लिए की पत्नी की हत्या
अमितेष की शिवानी से 7 साल से बन नहीं रही थी। उसका दिल्ली में ही बैंक में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। इसलिए वह शिवानी को रास्ते से हटाने के बारे में सोच रहा था। चार बार उसने कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सका था।