10:33 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: कतर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
कतर की टीम मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती। मेजबान देश की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले कतर को इक्वाडोर और सेनेगल से हार का सामना करना पड़ा था। कतर पहला मेजबान देश बना है, जिसे ग्रुप चरण में एक भी जीत या ड्रॉ मुकाबला खेलने को नहीं मिला। इससे पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका अपनी मेजबानी में ग्रुप चरण से बाहर होने वाला पहला देश बना था। हालांकि उस विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच जीता, एक हारा और एक ड्रॉ खेला था।
नीदरलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की। उसके लिए कोडी जैक्पो और फ्रैंकी डी जॉन्ग ने गोल किए। वह ग्रुप-ए में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं, सेनेगल की टीम छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। इक्वाडोर के तीन मैच में चार अंक रहे। प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
09:41 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: नीदरलैंड ने किया दूसरा गोल
नीदरलैंड की टीम ने हाफटाइम के बाद दूसरा गोल किया। मिडफील्डर फ्रैंकी डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में गोल किया। इस गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई है। कतर पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा है।
09:23 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: हाफटाइम तक नीदरलैंड आगे
मेजबान कतर के खिलाफ नीदरलैंड की टीम हाफटाइम तक 1-0 से आगे है। वह इस गोल की बदौलत अंक तालिका में सात अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है। वहीं, कतर सबसे नीचे चौथे पायदान पर है। सेनेगल और इक्वाडोर के बीच दूसरे स्थान के लिए मुकाबला हो रहा है और फिलहाल सेनेगल की टीम 1-0 से आगे है। वह अभी छह अंकों के साथ दूसरे और इक्वाडोर चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
08:58 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: नीदरलैंड को मिली बढ़त
नीदरलैंड को 26वें मिनट में बढ़त मिली। उसने कतर के लिए शानदार गोल किया। नीदरलैंड को लिए कोडी गैक्पो ने गोल दागा। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में टीम के लिए गोल किया है। गैक्पो लगातार तीन मैच में गोल करने वाले नीदरलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। उसने पहले 1974 में जोहान नीसकेंस, 1994 में डेनिश बर्गकैंप और 2020 में वेस्ले श्नाइडर ने ऐसा किया था।
08:36 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: पहले हाफ का खेल शुरू
कतर और नीदरलैंड के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है। नीदरलैंड की टीम 2014 के बाद प्री-क्वार्टर में पहुंचना चाहेगी। उसके लिए यह मैच अपेक्षाकृत आसान है। नीदरलैंड 2018 में विश्व कप नहीं खेल पाया था। वह 10 बार अब तक अंतिम-16 में पहुंचा है।
08:06 PM, 29-Nov-2022
Netherlands vs Qatar Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
नीदरलैंड्स: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, डेवी क्लासेन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गाक्पो, मेम्फिस डेपे।
कतर: मेशाल बार्शम, पेड्रो मिगुएल, अब्देलकरिम हसन, अब्देलअजीज हातिम, हसन अल-हेदोस (कप्तान), अकरम अफिफ, इस्माइल मोहम्मद, होमम अहमद, असीम मदीबो, बौआलेम खौखी, अल्मोएज अली।
07:57 PM, 29-Nov-2022
FIFA WC: विश्व कप में मेजबान कतर एक भी मैच नहीं जीता, नीदरलैंड 11वीं बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में मेजबान कतर का सामना कुछ देर में नीदरलैंड से होगा। इस विश्व कप में यह उसका मुकाबला है। कतर टीम टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। कतर को अब तक सेनेगल और इक्वाडोर ने हराया। दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम एक भी मैच नहीं हारी है।