11:08 PM, 21-Dec-2021
सरकारी नौकरी 2021: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी को चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
09:45 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri: पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) द्वारा एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त विभाग में पुरुष और महिला दोनों ही कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, पीएमटी और पीईटी, साक्षात्कार, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किया जाएगा।
08:20 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri 2021: पश्चिम बंगाल एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
07:23 PM, 21-Dec-2021
Govt Jobs: पदों की संख्या और वेतन
असम पुलिस विभाग भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 320 है। यह भर्ती असम कमांडो बटालियन एसआई के पदों पर नियुक्ति के लिए की जा रही है। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14 हजार से लेकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
06:18 PM, 21-Dec-2021
सरकारी नौकरी: असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 300 से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां
पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। असम पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
05:17 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri 2021: BSF Bharti 2021 की रिक्तियों का विवरण
- एएसआई - 1 पद
- एचसी (बढ़ई, सीवरमैन) - 6 पद
- कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर, जेनरेटर मैकेनिक, लाइनमैन) - 65 पद।
बीएसएफ भर्ती 2021 आवेदन करने की आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष (29 दिसंबर, 2021 तक) के बीच होनी चाहिए।
04:23 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Result: HPPSC Stenographer सीबीटी का रिजल्ट जारी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपीपीएससी में अनुबंध के आधार पर सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, क्लास- III, (अराजपत्रित) (Senior Scale Stenographer) के 02 पदों की भर्ती के लिए 17-11-2021 को आयोजित कंप्यूटर आधारित लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
03:33 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri: बीएसएफ भर्ती में 29 तक कर सकेंगे आवेदन
बीएसएफ भर्ती अधिसूचना में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग सेट अप में पदों को भरने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यदि आप इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आप बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट - rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बीएसएफ भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 रात 11:59 बजे तक है।
02:49 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri: बीएसएफ महानिदेशालय में नौकरी का मौका
बीएसएफ (Border Security Force) ने विभिन्न पदों को भरने के लिए भारत के इच्छुक और योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ग्रुप- 'सी' कॉम्बैटाइज्ड (अराजपत्रित-गैर मंत्रिस्तरीय) पदों पर कई रिक्तियां भरी जाएंगी।
01:57 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri 2021: Central Bank Recruitment
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संगठन में कई रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकारी बैंकों में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।
12:53 PM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri 2021: नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम 02 जुलाई से शुरू होगा
नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) का सत्र 02 जुलाई, 2022 से शुरू हो रहा है। उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के दौरान संबंधित सेवा चयन बोर्डों (एसएसबी) को आयु और शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
11:40 AM, 21-Dec-2021
Sarkari Results (सरकारी रिजल्ट) : UPSC NDA NA-II Result Released
सफल उम्मीदवारों को अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थल सेना और वायु सेना विंग में 148वें पाठ्यक्रम और भारतीय नौसेना अकादमी के110वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
10:50 AM, 21-Dec-2021
Sarkari Result (सरकारी रिजल्ट) : यूपीएससी एनडीए 2 परिणाम 2021 जारी
यूपीएससी ने एनडीए 2 परीक्षा 2021 योग्य उम्मीदवारों की नामवार सूची जारी की है। उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए / एनए II परिणाम (UPSC NDA/NA II Result) 2021 नाम वार सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।
09:49 AM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri LIVE: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
सीजीपीएससी (cgpsc) राज्य सेवा परीक्षा के लिए निर्धारित सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग हैं। जबकि आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये एवं एसटी/ एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये रखा गया है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री व अन्य पदानुसार आवश्यक पात्रताएं होनी चाहिए।
09:15 AM, 21-Dec-2021
Sarkari Naukri Result Live 2021: सीजीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा अधिसूचना जारी
सीजीपीएससी यानी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत उप जिला कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार, जिला जेल अधीक्षक, श्रम अधिकारी एवं अन्य पदों पर रिक्तियां हैं।