Hindi News
›
Live
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Aryan Khan Bail Hearing Live Updates Shahrukh Khan Son Bail Plea Mumbai Cruise Drugs Case Latest News in Hindi
Aryan Khan Bail Hearing Live: आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं, 20 अक्तूबर को सुनाया जाएगा फैसला
{"_id":"6167a351d61c6d34e4240952","slug":"aryan-khan-bail-hearing-live-updates-shahrukh-khan-son-bail-plea-mumbai-cruise-drugs-case-latest-news-in-hindi","type":"live","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan Bail Hearing Live: आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं, 20 अक्तूबर को सुनाया जाएगा फैसला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 14 Oct 2021 05:02 PM IST
Link Copied
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
खास बातें
आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है। इतना ही नहीं उसने दूसरे देशों में भी नशा किया है। वहीं दूसरी तरफ बहुत से सितारे शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
लाइव अपडेट
05:01 PM, 14-Oct-2021
आर्यन खान को नहीं मिली जमानत
04:52 PM, 14-Oct-2021
आर्यन खान को नहीं मिली जमानत
14 अक्तूबर को कई घंटे की सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिली। अब इस मामले में 20 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा।
04:23 PM, 14-Oct-2021
आर्यन के वकील ने दी दलीलें, शौविक चक्रवर्ती केस का दिया हवाला
आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए।
03:07 PM, 14-Oct-2021
आर्यन खान के ड्रग्स मामले में एक के बाद एक सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है जहां अधिकतर सितारे स्टार किड का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उर्फी ने कहा कि, 'आर्यन को इस सदमे से बाहर आने में बहुत समय लगेगा क्योंकि लोग उसे लगातार कोस रहे हैं। लोग ऐसा आक्रोश बलात्कार और हत्या के मामले में क्यों नहीं दिखाते'।
02:16 PM, 14-Oct-2021
लंच ब्रेक के चलते आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई रुकी। अब 2:45 पर शुरू होगी अदालत की कार्यवाही।
01:59 PM, 14-Oct-2021
आर्यन की जमानत याचिका दोबारा शुरू होने पर एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि आर्यन खान अक्सर ड्रग्स का सेवन करता है और हमारे पास इसके सबूत हैं। एनसीबी ने कहा कि उनके पास मौजूद सबूत बताते हैं कि शाहरुख का बेटा आर्यन अक्सर प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल करता था और ऐसा वो कई साल से कर रहा है।
01:17 PM, 14-Oct-2021
आर्यन की जमानत याचिका पर आज दिन में 12 बजे से सुनवाई शुरू होनी थी लेकिन सरकारी वकील कोर्ट नहीं पहुंचे थे। वहीं आर्यन खान के वकील कोर्ट रूम में मौजूद हैं। अब उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है।
12:12 PM, 14-Oct-2021
आर्यन खान की जमानत अर्जी की सुनवाई के बीच बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। हाल ही में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी इस पर अपने विचार साझा किए हैं और एनसीबी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एनसीबी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सुपर डुपर स्टार बना दिया है।
All genuine and intelligent fans of @iamsrk should thank the great NCB for making their SUPER STAR’s son into a SUPER DUPER STAR ..As a @iamsrk ‘s genuine fan I just want to shout JAI NCB 🙏💐💪💃🏿
आर्यन खान समेत पांच आरोपियों को क्वारंटीन बैरक से निकालकर कॉमन सेल में भेज दिया गया है। ऑर्थर रोड जेल के सुप्रिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन और बाकी आरोपियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कॉमन सेल में भेज दिया गया है।
Mumbai: Aryan Khan and 5 others shifted to the common cell from quarantine barrack in the jail after their Covid report came negative, says Nitin Waychal
superintendent of Arthur Road Jail
रिपोर्ट के अनुसार 12 बजे एएसजी अनील सिंह आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे।
10:24 AM, 14-Oct-2021
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
कांग्रेस नेता नवाब मलिक जो शुरू से ही आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई तरह के आरोप लगाते आ रहे हैं एक बार फिर मीडिया को संबोधन देंगे। 11 बजे वो मीडिया से बातचीत करेंगे। अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एनसीबी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने क्रूज से दो शख्स को जाने दिया था जिसमें एक बीजेपी नेता का साला था। नवाब मलिक शुरू से ही केस में बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए हैं। साथ ही उन्होंने उस शख्स पर भी सवाल उठाए थे जिसने आर्यन संग सेल्फी खिंचवाई थी।
10:05 AM, 14-Oct-2021
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन खान ऑर्थर जेल में बंद है और बेसब्री से जमानत की राह देख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान ना जेल का खाना खा रहा है और ना ही पानी पी रहा है ताकि उसे वहां टॉयलेट ना जाना पड़े। ये भी खबर सामने आई कि वो सिर्फ पारेल जी बिस्कुट खाकर ही अपना पेट भर रहा है।
09:43 AM, 14-Oct-2021
तनीषा मुखर्जी
- फोटो : Instagram
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड के बहुत से कलाकार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। बहुत से सितारों ने अब तक शाहरुख और आर्यन को अपना समर्थन दिखाया है। हाल ही में अभिनेत्री तनीषा ने कहा कि आर्यन का शोषण किया जा रहा है और लोगों को उसके लिए दया भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्यन के केस को मनोरंजन का खेल बना दिया गया है जो कि सही नहीं है।
09:19 AM, 14-Oct-2021
रिया चक्रवर्ती
- फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन खान की जमानत अर्जी के बीच अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'आप जिस चीज से गुजरें उसमें खुद को बढ़ने दे'। हालांकि रिया ने इसमें कहीं भी शाहरुख और आर्यन के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन यूजर्स का मानना है कि रिया आर्यन के सपोर्ट में अपनी बात कह रही हैं। दरअसल सुशांत के निधन के बाद से ड्रग्स एंगल सामने आने पर एनसीबी सतर्क हुई थी और जांच आगे बढ़ने पर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी जेल जाना पड़ा था।
09:03 AM, 14-Oct-2021
पुणे पुलिस ने क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के स्वतंत्र गवाहों में से एक के पी गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। यह एक नोटिस है जो किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकता है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ ने कहा कि, 'हमने केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है जो फरसखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार है। गोसावी क्रूज जहाज में नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है'।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।