लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

SRH vs RCB: बैंगलोर ने लिया पिछली हार का बदला, हैदराबाद को 67 रन से हराया, हसरंगा ने झटके पांच विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Rajeev Rai Updated Sun, 08 May 2022 07:33 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर - फोटो : IPL/BCCI

खास बातें

SRH vs RCB (Hyderabad vs Bangalore): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की शानदार जीत दर्ज की। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद हैदराबाद को 125 रन पर समेट दिया। बैंगलोर की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

05:54 PM, 08-May-2022

बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, सनराइजर्स को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की शानदार जीत दर्ज की। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद हैदराबाद को 125 रन पर समेट दिया। बैंगलोर की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। बैंगलोर ने इसी के साथ हैदराबाद से पिछली हार का बदला भी ले लिया। हैदराबाद ने इस सीजन की पहली भिड़ंत में बैंगलोर को 68 रन पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

05:40 PM, 08-May-2022

हसरंगा के पांच विकेट

वनिंदु हसरंगा ने अपने आखिरी ओवर में करामाती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस ओवर में बिना कोई रन दिए शशांक सिंह और उमरान मलिक को लगातार दो गेंदों में पवेलियन भेजा। हसरंगा ने मैच में चार ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन के साथ 18 रन दिए और पांच खिलाड़ियों को आउट किया।
 
05:32 PM, 08-May-2022

हेजलवुड हैट्रिक से चूके

जोस हेजलवुड ने अपने तीसरे ओवर में हैदराबाद को दोहरे झटके दिए। हालांकि वह अपनी हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को लोमरोर के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कार्तिक त्यागी को चलता किया। 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 114/7, भुवनेश्वर कुमार (0*), शशाक सिंह (8*)

विज्ञापन
06:22 PM, 08-May-2022

हसरंगा को तीसरी सफलता

वनिंदु हसरंगा ने एक और विकेट चटकाते हुए तीन ओवर में तीन सफलता हासिल कर ली है। हसरंगा ने इस बार तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जगदीश सुचित को पवेलियन भेजा। सुचित सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 111/5, राहुल त्रिपाठी (57*), शशाक सिंह (6*)
06:12 PM, 08-May-2022

राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक

राहुल त्रिपाठी ने एक और शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल की नौवीं फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ हैदराबाद के 100 रन भी पूरे हो गए। 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 103/4, राहुल त्रिपाठी (56*), जगदीश सुचित (2*)
 
06:06 PM, 08-May-2022

पूरन 19 रन बनाकर आउट

वनिंदु हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर में एक और सफलता हासिल की। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को शाहबाज के हाथों कैच कराया। पूरन ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 19 रन बनाए। 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर:  93/4, राहुल त्रिपाठी (48*), जगदीश सुचित (2*)
विज्ञापन
05:46 PM, 08-May-2022

हसरंगा को पहली सफलता, मार्कराम आउट

वनिंदु हसरंगा ने अपने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने हैदराबाद की अहम साझेदारी को तोड़ते हुए एडन मार्कराम को अपना शिकार बनाया। हसरंगा ने ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कराम को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्कराम 27 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 57/3, निकोलस पूरन (5*), राहुल त्रिपाठी (31*)
05:43 PM, 08-May-2022

हैदराबाद के 50 रन पूरे

हैदराबाद ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम ने मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 50 तक ले गए। आठ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 50/2, एडन मार्कराम (21*), राहुल त्रिपाठी (29*)
05:37 PM, 08-May-2022

पहला पावरप्ले बैंगलोर के नाम

बैंगलोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरू के छह ओवर यानी पहले पावरप्ले में में दो विकेट झटके। जबकि हैदराबाद ने इस दौरान 39 रन बनाए। छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 39/2, एडन मार्कराम (17*), राहुल त्रिपाठी (22*)
05:45 PM, 08-May-2022

मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए अभिषेक

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा की गिल्लियां बिखेर दी। अभिषेक बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 1/2, एडन मार्कराम (0*), राहुल त्रिपाठी (1*)
05:41 PM, 08-May-2022

विलियमसन रन आउट हुए

हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब हुई है। बैंगलोर की तरह से उसने भी पहली गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान केन विलियमसन खाता खोले बगैर ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।  
05:33 PM, 08-May-2022

बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 193 रन का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 193 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। पहली गेंद पर विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार ने मिलकर टीम को उबारा और दूसरे विकेट के लिए तेजी से शतकीय साझेदारी निभाई। रजत 48 रन बनाकर आउट हुए लेकिन डुप्लेसिस 73 रन बनाकर नाबाद रहे. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और आखिरी में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 192 तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए तो वहीं कार्तिक आठ गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
05:26 PM, 08-May-2022

आखिरी ओवर में बने 25 रन

बैंगलोर ने आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे। फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी के इस ओवर में दिनेश कार्तिक ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया। कार्तिक आठ गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
03:28 PM, 08-May-2022

मैक्सवेल 33 रन बनाकर आउट

कार्तिक त्यागी ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल को मार्कराम के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 33 रन बनाए। 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 167/3, दिनेश कार्तिक (8*), फ़ाफ डुप्लेसीस (70*)
03:27 PM, 08-May-2022

फाफ-मैक्सवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 

फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन से अधिक की साझेदारी की। दोनों ने तेजी से रन बनाए और छह ओवर में यह साझेदारी निभाई। 
 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;