12:21 AM, 26-May-2022
बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 14 रन से जीत हासिल की। बैंगलोर की टीम ने 207 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक बचाव किया और लखनऊ के बल्लेबाजों को 193 रन पर ही रोक दिया। फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी अब दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। वहीं लखनऊ की टीम हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 112 रन बनाए और नाबाद रहे जबकि जोस हेजलवुड ने तीन विकेट झटके। इनके अलावा दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
12:14 AM, 26-May-2022
आखिरी छह गेंदों का खेल बाकी
लखनऊ को जीत के लिए छह गेंदों में 24 रन की जरूरत है। एविन लुईस क्रीज पर हैं।
12:10 AM, 26-May-2022
हैट्रिक से चूके हेजलवुड
जोस हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में महज नौ रन दिए और दो विकेट भी लिए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या को आउट किया। राहुल 58 गेंदों में 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि क्रुणाल खाता भी नहीं खोल पाए।
19 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 184/6, दुष्मंथा चमीरा (4*), एविन लुईस (2*)
11:58 PM, 25-May-2022
स्टोइनिस नौ रन बनाकर आउट
हर्षल पटेल ने छह अतिरिक्त रन देने के बाद शानदार वापसी की और ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया।
11:51 PM, 25-May-2022
लखनऊ के लिए एक और अच्छा ओवर
वनिंदु हसरंगा का एक और महंगा ओवर। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 14 रन खर्चे। उनके ओवर में केएल राहुल ने एक चौका और एक छक्का लगाया। लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंदो में 41 रन की दरकार।
17 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 167/3, केएल राहुल (77*), मार्कस स्टोइनिस (9*)
11:46 PM, 25-May-2022
लखनऊ को 24 गेंदों में 55 रन की जरूरत
मोहम्मद सिराज ने अपने आखिरी ओवर में 10 रन दिए। लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंदों में 55 रन की जरूरत। केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर।
16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 153/3, केएल राहुल (65*), मार्कस स्टोइनिस (7*)
11:42 PM, 25-May-2022
आखिरी 30 गेंदों का रोमांच
लखनऊ के लिए 15वां ओवर मिलाजुला रहा। हसरंगा के इस ओवर में उसने तीन छक्के की मदद से 18 रन बनाए। हालांकि उसे दीपक हुड्डा के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा। लखनऊ को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में 65 रन की दरकार है।
15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 143/3, केएल राहुल (57*), मार्कस स्टोइनिस (6*)
11:38 PM, 25-May-2022
दीपक हुड्डा अर्धशतक से चूके
दीपक हुड्डा जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्हें हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। हसरंगा के ओवर में हुड्डा ने शुरू की तीन गेंदों पर दो छक्के लगाए और फिर अगली गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड होकर चलते बने। हुड्डा ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 45 रन की आतिशी पारी खेली।
11:31 PM, 25-May-2022
राहुल का 43 गेंदों में अर्धशतक
केएल राहुल ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्का लगाकर 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनका इस सीजन का चौथा अर्धशतक भी है। राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दौ चौके और तीन छक्के लगाए।
14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 125/2, केएल राहुल (57*), दीपक हुड्डा (33*)
11:22 PM, 25-May-2022
राहुल-हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में लगे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है और टीम के स्कोर को 100 के पारी पहुंचा दिया है।
12 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 102/2, केएल राहुल (45*), दीपक हुड्डा (22*)
11:17 PM, 25-May-2022
10 ओवर का खेल समाप्त
हर्षल पटेल ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए। इसी के साथ 10 ओवर का खेल पूरा हो गया है।
10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 89/2, केएल राहुल (37*), दीपक हुड्डा (19*)
10:54 PM, 25-May-2022
पहला पावरप्ले समाप्त, लखनऊ का स्कोर 62/2
लखनऊ ने शुरू के छह ओवर यानी पहले पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद 62 रन बनाए। केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी क्रीज पर है।
छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 62/2, केएल राहुल (26*), दीपक हुड्डा (4*)
10:53 PM, 25-May-2022
सिराज ने लुटाए 17 रन, लखनऊ के 50 रन पूरे
मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में 17 रन लुटा दिए। उनके ओवर में केएल राहुल ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसी के साथ लखनऊ के 50 रन भी पूरे हो गए हैं।
10:46 PM, 25-May-2022
मनन वोहरा आउट
मनन वोहरा मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 11 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मनन ने हेजलवुड के दूसरे ओवर की शुरू को दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया। लेकिन वह अगली ही गेंद पर पुल करने के चक्कर में शाहबाज को कैच दे बैठे।
पांच ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 45/2, केएल राहुल (9*), दीपक हुड्डा (4*)
10:37 PM, 25-May-2022
मनन वोहरा को मिला जीवनदान
मनन वोहरा को चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला। शाहबाज के पहले ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने वोहरा की आसान स्टंपिंग छोड़ दी।
चार ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 31/1, केएल राहुल (9*), मनन वोहरा (9*)