11:15 PM, 19-May-2022
बैंगलोर की आठ विकेट से जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात के 169 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने दो विकेट खोकर और आठ गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है। बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 73 और फाफ डुप्लेसी ने 44 रन बनाए। जबकि ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
11:09 PM, 19-May-2022
बैंगलोर को 11 रन की दरकार
यश दयाल के ओवर मे आरसीबी ने 11 रन बनाए। उसे अब जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 11 रन की दरकार है।
18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 158/2, ग्लेन मैक्सवेल (28*), दिनेश कार्तिक (2*)
11:01 PM, 19-May-2022
विराट 73 रन बनाकर आउट
विराट कोहली जबरदस्त पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें राशिद खान ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों स्टंपिंग कराया। विराट ने आउट होने से पहले 54 गेंदों में 73 रन बनाए। यह विराट को इस सीजन का श्रेष्ठ स्कोर भी रहा।
10:58 PM, 19-May-2022
हार्दिक ने लुटाए 18 रन
हार्दिक पांड्या के लिए तीसरा ओवर बेहद महंगा साबित हुआ। उनके ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के और एक चौका समेत 18 रन बटोरे। बैंगलोर को जीत के लिए आखिरी 24 गेंद में 30 रन की दरकार।
16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 139/1, विराट कोहली (67*), ग्लेन मैक्सवेल (18*)
10:54 PM, 19-May-2022
बाल-बाल बचे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद पर बाल-बाल बचे। उन्हें किस्मत का साथ मिला और राशिद की गेंद गिल्ली पर लगने के बाद भी वह नहीं गिरी। राशिद लगातार दूसरे विकेट से चूक गएय़
10:51 PM, 19-May-2022
डुप्लेसी अर्धशतक से चूके, 44 रन बनाकर आउट
बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि वह अपने अर्धशतक से छह रन से चूक गए। उन्हें राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक के हाथों कैच कराया। डुप्लेसी ने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 44 रन बनाए और विराट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।
15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 121/1, विराट कोहली (66*), ग्लेन मैक्सवेल (1*)
10:44 PM, 19-May-2022
विराट के आरसीबी के लिए 7000 रन पूरे
विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए अपने 7000 टी-20 रन पूरे कर लिए हैं। इसमें उनके चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं।
10:40 PM, 19-May-2022
विराट-डुप्लेसी के बीच शतकीय साझेदारी
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। बैंगलोर को स्कोर भी 100 के पार हो चुका है। जबकि गुजरात की टीम को अभी भी पहले विकेट की तलाश है।
12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 102/0, फाफ डुप्लेसी (40*), विराट कोहली (56*)
10:26 PM, 19-May-2022
विराट कोहली का 33 गेंदों में अर्धशतक
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।
10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 87/0, फाफ डुप्लेसी (28*), विराट कोहली (53*)
10:10 PM, 19-May-2022
पहला पावरप्ले समाप्त, बैंगलोर के 50 रन पूरे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक मजबूत शुरुआत करते हुए अपने पहले 50 रन पूरे कर लिए हैं। फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने मिलकर शुरुआती छह ओवर यानी पहले पावरप्ले में 55 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। वहीं गुजरात को अभी भी पहले विकेट की तलाश है।
छह ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 55/0, फाफ डुप्लेसी (15*), विराट कोहली (34*)
09:51 PM, 19-May-2022
शमी का महंगा ओवर, 18 रन खर्चे
मोहम्मद शमी अपने दूसरे ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उनके ओवर में विराट ने दो चौके लगाए तो वहीं डुप्लेसी एक बाउंड्री लगाई। शमी के ओवर से कुल 18 रन आए।
तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 26/0, फाफ डुप्लेसी (9*), विराट कोहली (12*)
09:45 PM, 19-May-2022
बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की धीमी शुरुआत हुई है। कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।
दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 8/0, फाफ डुप्लेसी (5*), विराट कोहली (3*)
09:22 PM, 19-May-2022
गुजरात ने बैंगलोर को दिया 169 रन का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 62 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके अलावा डेविड मिलर ने 34 रन बनाए जबकि राशिद खान छह गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने दो विकेट झटके।
09:13 PM, 19-May-2022
हार्दिक का 42 गेंदों में अर्धशतक
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंनें चौके के साथ आईपीएल करियर को चौथी फिफ्टी लगाई। इसके साथ ही गुजरात के 150 रन भी पूरे हो गए है।
19 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 151/5, हार्दिक पांड्या (52*), राशिद खान (12*)
09:07 PM, 19-May-2022
तेवतिया आउट, हेजलवुड को मिला दूसरा विकेट
जोस हेजलवुड ने अपने तीसरे ओवर में आते ही राहुल तेवतिया को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हेजलवुड ने ओवर की तीसरी गेंद पर तेवतिया को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।
18 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 134/5, हार्दिक पांड्या (46*), राशिद खान (1*)