विज्ञापन

IND vs SCO: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत, 81 गेंद शेष रहते स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Nov 2021 10:30 PM IST
IND vs SCO T20 Live Score: India vs Scotland ICC T20 World Cup 2021 Match Updates in Hindi
जीत के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से मिलते हुए। - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत हासिल की। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद यह मैच भी भारत के लिए ये मैच करो या मरो मुकाबले जैसा था। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। स्कॉटलैंड को 85 रन पर समेट कर भारत ने यह मैच 6.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत लिया।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

09:51 PM, 05-Nov-2021

भारत ने हासिल की बड़ी जीत, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार

भारत ने सुपर-12 के अपने चौथे मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब सभी भारतीय फैंस की नजरें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सात नवंबर को होने वाले मैच पर टिकी होंगी। इसके बाद भारत को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला नामीबिया के खिलाफ आठ नवंबर को खेलना है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बर्थडे के दिन जीत का तोहफा मिला है। शुक्रवार को वह 33 साल के हो गए।

आज भारत के लिए सबकुछ अच्छा हुआ। बर्थडे के दिन विराट का साथ सिक्के ने भी दिया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी शानदार रही। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर स्कॉटलैंड को 85 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह को दो और रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। 

भारत को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से ऊपर जाने के लिए 43 गेंदों पर मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 4.6 ओवर में 70 रन जोड़े। इसके बाद विराट सूर्यकुमार ने सिर्फ 6.3 ओवर (39 गेंद) में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यानी भारत ने 81 गेंद रहते दो विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीता। केएल राहुल ने 18 गेंदों पर पचास लगाया। यह इस टी-20 विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, ओवरऑल टी-20 विश्व कप का चौथा सबसे तेज अर्धशतक है।

राहुल ने इस विश्व कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाई
रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। वे 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें व्हील ने एलबीडब्लू किया। इसके बाद राहुल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और 19 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल को वाट ने मैकलॉयड के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 

मैच में बने रिकॉर्ड्स
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 में भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही। इस मामले में भारत ने पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 2016 में भारत ने यूएई को मीरपुर में 59 गेंद शेष रहते हराया था।
  • टी-20 विश्व कप में सभी टीमों को मिलाकर गेंद शेष रहते यह तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। श्रीलंका के नाम यह रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में नीदरलैंड्स को 90 गेंद शेष रहते हराया था। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उन्होंने 2021 में बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते हराया था।
  • केएल राहुल ने 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। टी-20 विश्व कप का चौथा सबसे तेज अर्धशतक रहा।
  • तीन विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। यह टी-20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही।

अब क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
इस जीत के साथ टीम इंडिया का रन रेट +1.619 हो गया है। लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया के चार मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। नेट रन रेट के मामले में भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पाकिस्तान चार मैचों में आठ अंक और +1.065 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। न्यूजीलैंड रन रेट के मामले में पीछे है, लेकिन अंक के मामले में भारत से आगे है। कीवी टीम के चार मैचों के बाद छह अंक हैं। उसका नेट रन रेट +1.277 है। वहीं, भारत तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान +1.481 के नेट रन रेट और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

अफगानिस्तान को सात नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। अगर अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीतती है तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे। भारतीय फैंस को यह उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान बड़े अंतर से न जीते। इसके बाद भारत को नामीबिया से 8 नवंबर को मुकाबला खेलना है। अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से सारे समीकरण भारतीय खिलाड़ियों के सामने होंगे। उन्हें पता होगा कि कितने रन या विकेट से भारत को मैच जीतना है।

भारत ने उन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए नामीबिया के खिलाफ मैच जीता तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। उस स्थिति में भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों के छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से भारत क्वालीफाई कर जाएगा।

दोनों टीमें-
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैक्लॉयड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, साफियान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।
09:40 PM, 05-Nov-2021
अंक तालिका - फोटो : अमर उजाला
भारत ने दो विकेट गंवाए
70 रन पर भारत को पहला झटका लगा। टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने के बाद रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ब्रैडली व्हील ने आउट किया। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/1 है। राहुल 14 गेंदों पर 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट कोहली उनका साथ निभाने मैदान पर पहुंचे हैं। राहुल छठे ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। विराट और सूर्यकुमार क्रीज पर हैं।
09:28 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0

तीन ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं। रोहित 12 रन और राहुल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
विज्ञापन
09:21 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: टीम इंडिया की तेज शुरुआत

भारतीय ओपनर्स ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। दो ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। रोहित 7 रन और राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
09:02 PM, 05-Nov-2021

भारत को क्या करना होगा?

भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए पहले तो यह मैच जीतना होगा। अगर टीम इंडिया 11.2 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करती है, तो नेट रन रेट +1.000 हो जाएगा। अगर टीम इंडिया 8.5 (53 गेंद) ओवर में यह मैच जीतती है तो न्यूजीलैंड के नेट रन रेट (+1.277) को पीछे छोड़ देगा। वहीं, अगर भारत 7.1 (43 गेंद) ओवर में लक्ष्य हासिल करता है तो न्यूजीलैंड के साथ-साथ अफगानिस्तान (+1.481) के नेट रन रेट को भी पीछे छोड़ देगा। 
 
08:56 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: भारत ने स्कॉटलैंड को 85 पर समेटा

स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली ही गेंद से स्कॉटलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझती हुई दिखी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड को रन नहीं बनाने दिया। स्कॉटलैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह को दो और रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। 

बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा। चहल के नाम 63 विकेट हैं, जबकि बुमराह के नाम 64 विकेट हैं। 
विज्ञापन
08:46 PM, 05-Nov-2021

17वें ओवर में स्कॉटलैंड ने तीन विकेट गंवाए

शमी के 17वें ओवर में स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिरे। इस ओवर की पहली गेंद पर मैकलॉयड को क्लीन बोल्ड किया। वे 28 गेंदों पर 16 रन बना सके। इसके बाद दूसरी गेंद पर साफियान शरीफ (0) रन आउट हो गए। तीसरी गेंद पर शमी ने इवांस (0) को एक बार फिर क्लीन बोल्ड किया। वे हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि दूसरी गेंद पर शमी ने एलबीडब्लू की भी अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। शमी और जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके हैं।
 
08:35 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड को छठा झटका

14वें ओवर में स्कॉटलैंड को छठा झटका लगा। 63 के कुल स्कोर पर क्रिस ग्रीव्स आउट हो गए। वे 1 रन बना सके। अश्विन ने ग्रीव्स को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। 14 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 6 विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। मार्क वाट और कैलम मैकलॉयड क्रीज पर हैं।
08:24 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: 58 रन पर स्कॉटलैंड को पांचवां झटका

स्कॉटलैंड ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। 12वें ओवर में जडेजा ने माइकल लीस्क को एलबीडब्लू किया। वे 12 गेंदों पर 21 रन बना सके। यह जडेजा का इस मैच में तीसरा विकेट रहा। 12 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने पांच विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैलम मैकलॉयड और क्रिस ग्रीव्स क्रीज पर हैं।
08:07 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 44/4

10 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने चार विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। कैलम मैकलॉयड छह रन और माइकल लीस्क 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए अब तक जडेजा ने दो और बुमराह-शमी ने एक-एक विकेट लिया है।
08:02 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट झटके

जडेजा ने सातवें ओवर में स्कॉटलैंड की टीम को दो झटके दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंग्टन को बोल्ड किया। बेरिंग्टन शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद छठे गेंद पर जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस को एलबीडब्लू किया। वे 2 रन बना सके। आठ ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 32/4 है। कैलम मैकलॉयड और माइकल लीस्क क्रीज पर हैं।

 
07:57 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड को लगा दूसरा झटका

27 रन पर स्कॉटलैंड को दूसरा झटका लगा है। छठे ओवर में शमी की गेंद पर जॉर्ज मुन्से ने बड़े शॉट की तरफ रुख किया, लेकिन इसमें नाकाम रहे। शमी ने मुन्से को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। वे 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। छह ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है।  मैथ्यूू क्रॉस और रिची बैरिंग्टन क्रीज पर हैं।
 
07:45 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड का स्कोर 25/1

चार ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने एक विकेट गंवाकर 25 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन के चौथे ओवर में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने 12 रन बनाए। जॉर्ज मुन्से 14 गेंदों पर 23 रन और मैथ्यू क्रॉस शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:42 PM, 05-Nov-2021

IND vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा

तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर बुमराह ने स्कॉटलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में बुमराह ने युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों 63 विकेट के साथ भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एक विकेट लेते ही वह यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
07:38 PM, 05-Nov-2021

कैसा हो सकता है भारत का नेट रन रेट?

अगर स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन भी बनाती है, तो भारत को यह लक्ष्य 11.3 ओवर में हासिल करना होगा। इस स्थिति में भारत का नेट रन रेट +1.000 हो जाएगा। अगर टीम इंडिया यह मैच 7.4 ओवर में जीत जाती है तो टीम का नेट रन रेट अफगानिस्तान के ऊपर चला जाएगा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें