'एसिडिटी सिर्फ पेट में ही नहीं बल्कि मुंह में भी हो सकती है।' टूथपेस्ट के एक विज्ञापन में यह बात सुनकर भले ही आपको हंसी आ जाए लेकिन एसिडिटी सिर्फ पेट या गले की जलन तक ही सीमित नहीं है बल्कि मुंह से लेकर पैरों तक पर इसका असर पड़ता है।
कई ऐसे कई लक्षण हैं जिन्हें आपने एसिडिटी से जोड़कर कभी नहीं सोचा नहीं होगा। आइए जानें, एसिडिटी के चौंकाने वाले लक्षणों के बारे में।
बहुत अधिक थकानबहुत अधिक थकान और भारीपन की वजह भी एसिडिटी होगी, यह आपने शायद नहीं सोचा होगा। एसिडिटी होने पर शरीर की ऊर्जा तेजी से खत्म होती है जिससे थकान अधिक होती है।
गैस्ट्रिक से छुटकारा कैसे पाएं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।दांतों से जुड़ी समस्याएंएसिडिटी बढ़ाने वाली डाइट को चबाते वक्त कई बार लार के साथ एसिटिक रिएक्शन होते हैं जो दांतों और मसूड़ों को कमजोर करते हैं और मुंह से संबंधित कई समस्याएं होती हैं।
आंखों से संबंधित समस्याएंबहुत अधिक एसिडिटी की वजह से कई बार आंखों से तेज आंसू या कंजक्टिवाइटिस संक्रमण की समस्या भी हो सकती है।
पैरों में क्रैंपबहुत समय से एसिडिटी की दिक्कत है तो हो सकता है कि आपके पैरों में बार-बार क्रैंप पड़े और पैरों में बहुत अधिक भारीपन महसूस हो। अक्सर इस लक्षण की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है।
मुंह में छालेमुंह में छाले की वजह कान्स्टिपेशन से होने वाली एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है।
होंठ फटनाजानकर आश्चर्य होगा लेकिन एसिडिटी की वजह से भी
आपके होंठ अक्सर फटते हैं। आपकी स्किन ऑयली है, मौसम में भी नमीं है और फिर भी होंठ फट रहे हैं तो सोचने वाली बात है।
त्वचा ड्राइ होनाबहुत अधिक एसिडिटी का असर आपकी त्वचा से भी नजर आने लगता है। एसिडिटी होने पर त्वचा की नमी खत्म होने लगती है जिससे त्वचा अधिक ड्राइ हो जाती है। कई बार एसिडिटी से त्वचा पर खुजली या संक्रमण की आशंका भी बढ़ जाती है।
'एसिडिटी सिर्फ पेट में ही नहीं बल्कि मुंह में भी हो सकती है।' टूथपेस्ट के एक विज्ञापन में यह बात सुनकर भले ही आपको हंसी आ जाए लेकिन एसिडिटी सिर्फ पेट या गले की जलन तक ही सीमित नहीं है बल्कि मुंह से लेकर पैरों तक पर इसका असर पड़ता है।
कई ऐसे कई लक्षण हैं जिन्हें आपने एसिडिटी से जोड़कर कभी नहीं सोचा नहीं होगा। आइए जानें, एसिडिटी के चौंकाने वाले लक्षणों के बारे में।
बहुत अधिक थकान
बहुत अधिक थकान और भारीपन की वजह भी एसिडिटी होगी, यह आपने शायद नहीं सोचा होगा। एसिडिटी होने पर शरीर की ऊर्जा तेजी से खत्म होती है जिससे थकान अधिक होती है।
गैस्ट्रिक से छुटकारा कैसे पाएं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।
दांतों से जुड़ी समस्याएं
एसिडिटी बढ़ाने वाली डाइट को चबाते वक्त कई बार लार के साथ एसिटिक रिएक्शन होते हैं जो दांतों और मसूड़ों को कमजोर करते हैं और मुंह से संबंधित कई समस्याएं होती हैं।
आंखों से संबंधित समस्याएं
बहुत अधिक एसिडिटी की वजह से कई बार आंखों से तेज आंसू या कंजक्टिवाइटिस संक्रमण की समस्या भी हो सकती है।
पैरों में क्रैंप
बहुत समय से एसिडिटी की दिक्कत है तो हो सकता है कि आपके पैरों में बार-बार क्रैंप पड़े और पैरों में बहुत अधिक भारीपन महसूस हो। अक्सर इस लक्षण की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है।
मुंह में छाले
मुंह में छाले की वजह कान्स्टिपेशन से होने वाली एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है।
होंठ फटना
जानकर आश्चर्य होगा लेकिन एसिडिटी की वजह से भी
आपके होंठ अक्सर फटते हैं। आपकी स्किन ऑयली है, मौसम में भी नमीं है और फिर भी होंठ फट रहे हैं तो सोचने वाली बात है।
त्वचा ड्राइ होना
बहुत अधिक एसिडिटी का असर आपकी त्वचा से भी नजर आने लगता है। एसिडिटी होने पर त्वचा की नमी खत्म होने लगती है जिससे त्वचा अधिक ड्राइ हो जाती है। कई बार एसिडिटी से त्वचा पर खुजली या संक्रमण की आशंका भी बढ़ जाती है।