{"_id":"6390869ea4c40d3c8d0a1cba","slug":"uppsc-recruitment-2022-apply-for-2382-vacancies-of-medical-officer-jobs-in-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने निकालीं 2400 नौकरियां, वेतन 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने निकालीं 2400 नौकरियां, वेतन 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 07 Dec 2022 06:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत करीब 2400 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले युवाओं को 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक वेतन दिया जाएगा। तो फिर देर किस बात की, जल्दी से पूरी खबर पढ़ें और तुरंत आवेदन कर दें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत करीब 2400 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले युवाओं को 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक वेतन दिया जाएगा। तो फिर देर किस बात की, जल्दी से पूरी खबर पढ़ें और तुरंत आवेदन कर दें।
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न विभागों में चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार पांच जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि दो जनवरी, 2023 है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 2382 रिक्तियों को भरना है।
UPPSC MO Recruitment पात्रता एवं योग्यता मानदंड
आयु सीमा : यूपीपीएसएसी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई, 2022 को 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' या 'राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019' के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई स्नातक मेडिकल डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री या फिर 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' या 'द नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट, 2019' के तहत मान्यता प्राप्त पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिप्लोमा आदि किया हो। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन संख्या 01/ई-1/एस-8/2021-2022 के तहत जारी अधिसूचना को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC MO Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य यानी अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 105 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये लागू है। वहीं, विकलांग / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपये लागू होगा।
UPPSC MO Recruitment 2022 पदों के लिए आवेदन करने के चरण
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग उ0प्र0 के अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु (एलोपैथी), सीधी भर्ती आवेदन हेतु क्लिक करें।”
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन करने के लिए लॉग इन करें।
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।