विस्तार
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बहुप्रतीक्षित राजस्थान पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से राजस्थान पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) के द्वारा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम और शेष रिक्तियों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची
rsmssb.rajasthan.gov.in पर मंगलवार, 30 नवंबर को जारी की गई थी। राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चयन सूची और अपना परिणाम देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए अंतिम परिणाम और शेष रिक्तियों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए सीधे लिंक भी खबर में दिए गए हैं।
लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर के कुल 2177 रिक्त पद भरे जाएंगे
इस भर्ती अभियान के तहत पैरामेडिकल लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर के कुल 2,177 रिक्त पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 12 अगस्त, 2021 को जारी किए गए थे। वहीं, इस वैकेंसी के लिए आवेदन कोरोना महामारी के दौर में 18 जून, 2020 से शुरू हो गए थे। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई, 2020 तक चली थी। इस भर्ती के लिए राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत 12वीं पास और लैब तकनीशियन और रेडियोग्राफर का डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।