Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
BPSC 67TH CCE MAINS NOTIFICATION OUT, KNOW 67th MAINS EXAM REGISTRATION DATE AND LAST DATE
{"_id":"6378847c27ce49265c754ae3","slug":"bpsc-67th-cce-mains-notification-out-know-67th-mains-exam-registration-date-and-last-date","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC 67th Main Exam: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी, 21 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC 67th Main Exam: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी, 21 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 19 Nov 2022 02:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
BPSC 67TH CCE MAINS 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है।
BPSC 67TH CCE MAINS 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की ओर से बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू की जा रही है। इससे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर की शाम को 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। बीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 11607 उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित किया था।
BPSC 67TH CCE: महिला उम्मीदवारों के लिए 228 पद आरक्षित
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना एवं परीक्षा संबंधी अन्य दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2022 तय की गई है। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 726 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। 726 रिक्तियों में से 228 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और बाकी 498 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं।
BPSC 67TH CCE: 1020 अंकों में से तैयार की जाएगी मेरिट
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स में सफल रहे उम्मीदवारों को अब निश्चित रूप से मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आयोग की ओर से 67वीं मुख्य परीक्षा भी जल्द ही आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा 900 अंकों की है। यदि कोई उम्मीदवार बीपीएससी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होता है, तो उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो 120 अंकों के लिए होता है। इसलिए 1020 अंकों में से मेरिट तैयार की जाती है।
बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 में क्वालिफाइंग पेपर जनरल हिंदी का होगा। साथ ही, सामान्य अध्ययन का पेपर-1 और सामान्य अध्ययन का पेपर-2 होगा। ये दोनों पेपर 300 अंकों के होंगे। एक वैकल्पिक पेपर भी है जिसे उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरते समय चुनना होता है। यह वैकल्पिक पेपर 300 अंकों का होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।