Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
BPSC 67th CCE Prelims Result Out 11607 Candidates Shortlisted for Mains Exam Check Govt Job Results
{"_id":"63765a34738fb845cc6ca07a","slug":"bpsc-67th-cce-prelims-result-out-11607-candidates-shortlisted-for-mains-exam-check-govt-job-results","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC 67th Result Out: बीपीएससी ने जारी किया 67वीं प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम, प्रीलिम्स में 11607 क्वालिफाई","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC 67th Result Out: बीपीएससी ने जारी किया 67वीं प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम, प्रीलिम्स में 11607 क्वालिफाई
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 18 Nov 2022 12:45 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
BPSC 67th Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में 11,607 उम्मीदवार अगले दौर यानी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
BPSC 67th CCE Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम गुरुवार, 17 नवंबर को जारी कर दिया है। बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में 11,607 उम्मीदवार अगले दौर यानी मुख्य लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं। बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर, 2022 को राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
हालांकि, इससे पहले भी बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक सीसीई परीक्षा 08 मई, 2022 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे 30 सितंबर, 2022 को पुनर्निर्धारित किया गया था।
परीक्षा के बाद से ही बिहार सरकार के अधीन विभिन्न राज्य सेवाओं के विभागों में अधिकारी बनने की कड़ी में इस पहली परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे थे। चूंकि अब रिजल्ट जारी हो चुका है इसलिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
दो अक्तूबर को जारी हुई थी उत्तर कुंजी
इससे पहले आयोग ने 02 अक्तूबर को अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों को अंतरिम उत्तर कुंजी के खिलाफ कोई आपत्ति उठाने के लिए 12 अक्तूबर तक का समय दिया गया था। प्राप्त चुनौतियों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
BPSC 67th CCE Prelims Result ऐसे देखें रिजल्ट और डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 लिंक देखें।
यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
अब आपका बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।