08:52 PM, 07-Mar-2020
यस बैंक के कर्मचारी एक साल तक समान वेतन पाएंगे: एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह यस बैंक में निवेश 2450 करोड़ रुपये का निवेश कर 245 करोड़ शेयर खरीदेगा, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 10 रुपये होगी। यही शेयर बाद में पुनर्निर्मित बैंक में उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदल जाएंगे। एसबीआई ने यह भी कहा कि वह अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम नहीं करेगा।
देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने एक बयान में कहा कि एसबीआई राजधानी के जलसेक की तारीख से तीन साल पूरे होने से पहले अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से कम नहीं करेगा। उसने आगे कहा कि यस बैंक के नए बोर्ड में सीईओ और एमडी, गैर-कार्यकारी चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक होंगे। पुनर्निर्मित बैंक के सभी कर्मचारी पहले की तरह ही कम से कम एक साल तक सामान वेतन और सेवा शर्तों के मुताबिक अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
08:20 PM, 07-Mar-2020
राणा कपूर की हो सकती है गिरफ्तारी
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि ईडी के अधिकारी लगातार राणा से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार रात कपूर के घर पर छापा मारा था, हालांकि ईडी की यह कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। राणा पर पांच हजार करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा डीएचएफएल कंपनी को मनमाने तरीके से कर्ज देने का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
कपूर से भुजबल जैसी पूछताछ
ईडी ने शुक्रवार देर रात राणा कपूर के वरली स्थित समुद्र महल बिल्डिंग में उनके घर पर छापेमारी की थी। उसके बाद शनिवार को दोपहर उन्हें दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर्स स्थित ईडी दफ्तर ले आया गया। जहां पूछताछ जारी रही। कहा जा रहा है जिस तरह से नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन घोटाले में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को तीन साल पहले साल 2016 में लंबी पूछताछ के बाद देररात गिरफ्तार किया गया था।
कुछ इसी तरह राणा कपूर की भी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी राणा कपूर से मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा यूपी पॉवरग्रिड को लेकर भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दीवालिया हो चुकी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन कंपनी (डीएचएफएल) को मनमाने तरीके से कर्ज देने के मामले में भी पूछताछ जारी है। वहीं, राणा की तीन बेटियों के घर भी ईडी की छापेमारी की खबर है।
08:07 PM, 07-Mar-2020
बैंक शाखाओं के बाहर ग्राहकों की भीड़, एटीएम मशीनों से नहीं मिल रही नकदी
यस बैंक पर छाए संकट के मद्देनजर शनिवार को बैंक शाखाओं और एटीएम मशीनों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। नकदी निकालने के लिए परेशान अधिकतर ग्राहकों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। संकट से जूझ रहे यस बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई तरह की रोक लगा रखी हैं। हालांकि, कई खाताधारकों का कहना है कि बैंक की शाखाओं से चेक के जरिये 50,000 रुपये की निर्धारित राशि की निकासी हो रही है।
05:04 PM, 07-Mar-2020
मोदी सरकार में 'खतरे में हैं हिंदू'
यस बैंक पर छाए संकट के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सही मायनों में देखा जाए तो मोदी सरकार में 'हिंदू खतरे में हैं।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यस बैंक के अधिकांश खाताधारक इसी बहुसंख्यक समुदाय के लोग हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही यस बैंक के खाताधारकों पर पाबंदी लगाते हुए रकम निकासी सीमा 50 हजार रुपये लागू कर दी गई थी।
04:31 PM, 07-Mar-2020
एसबीआई की योजना विचित्र: चिदंबरम
कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यस बैंक के लिए जब उसकी संपत्ति शून्य हो गई है ऐसे में एसबीआई की ओर से पेश की गई प्रस्तावित पुनरुद्धार योजना विचित्र है। एसबीआई को चाहिए कि वह आरबीआई के आदेश पर यस बैंक को एक रुपये के कर्ज पर अपने पास ले ले ताकि जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया जा सके कि उनका पैसा वापस आ जाएगा।
चिदंबरम ने कहा कि इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को यस बैंक के बकाया ऋणों की यथासंभव वसूली के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
10:50 PM, 06-Mar-2020
राणा कपूर के आवास पर ईडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के निदेशक व संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है।
02:07 PM, 06-Mar-2020
प्रशांत कुमार ने संभाला यस बैंक के प्रशासक का पदभार
प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को यस बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया। रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने और उसके निदेशक मंडल को भंग करने के बाद कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है।
01:49 PM, 06-Mar-2020
गाजियाबाद में ग्राहकों से अभद्रता
गाजियाबाद में आरडीसी स्थित यस बैंक पर लगी ग्राहकों की भारी भीड़, नकद निकासी के लिए ग्राहक सुबह से ही बैंक की लाइन में लगे हैं। सुरक्षा के लिहाज से बैंक पर पुलिस भी तैनात किए गए हैं। वहीं लोगों का आरोप है कि बैंक निकासी नहीं दे रहा है। लोगों ने अभद्रता का भी आरोप लगाया।
01:25 PM, 06-Mar-2020
यस बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाएगी : मुख्य आर्थिक सलाहकार
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने यस बैंक के ग्राहकों के हितों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है और बैंक के पुनर्गठन के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व बैंक ने सही कदम उठाया है। सभी जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाएगी। येस बैंक के पुनर्गठन के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
12:39 PM, 06-Mar-2020
पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया, ‘‘भाजपा 6 साल से सत्ता में है। वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक। क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?’’
12:30 PM, 06-Mar-2020
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लिखा 'नो यस बैंक'
राहुल गांधी ने यस बैंक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'नो यस बैंक। मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है।
12:29 PM, 06-Mar-2020
यस बैंक का समाधान जल्दी हो जाएगा: शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि येस बैंक के संबंध में निर्णय व्यापक पैमाने पर लिया गया, इसका लक्ष्य वित्तीय तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक येस बैंक के पुनरोद्धार के लिए बहुत जल्द एक योजना लाएगा।
12:29 PM, 06-Mar-2020
यस बैंक के शेयर में भारी गिरावट
रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इस घोषणा के बाद आज यस बैंक का शेयर भारी गिरावट पर खुला। पिछले कारोबारी दिन 36.80 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद सुबह 11:33 बजे यह 30.85 अंक यानी 83.83 फीसदी की गिरावट के बाद 5.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
12:28 PM, 06-Mar-2020
यस बैंक को खरीद सकता है भारतीय स्टेट बैंक, जल्द होगा एलान
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूंजी के संकट से जूझ रहे यस बैंक को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी है। उच्च स्तरीय सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता संस्थान एसबीआई की बृहस्पतिवार को मुंबई में बैठक भी हुई, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि क्या बैठक के एजेंडे में यस बैंक के अधिग्रहण का मुद्दा था या नहीं।
12:26 PM, 06-Mar-2020
एलआईसी की हो सकती है बड़ी भूमिका
इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि सरकार ने अपने स्वामित्व वाली बीमा कंपनी एलआईसी से एसबीआई के साथ मिलकर हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी कहा है। एलआईसी के पास पहले से यस बैंक की 8 फीसदी हिस्सेदारी है। कुछ हफ्ते पहले यस बैंक को उबारने से जुड़ी अटकलों पर एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था, ‘उसे नाकाम नहीं होने दिया जाएगा।’
अगर यह सौदा होता है तो कई साल में ऐसा पहली बार होगा कि एक सरकारी कंपनी, निजी क्षेत्र के किसी यूनिवर्सल बैंक को उबारेगी। वहीं यह आईडीबीआई के बाद दूसरा यूनिवर्सल बैंक होगा, जिसे संकट से उबारने में एलआईसी अहम भूमिका निभाएगा।