पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में इस साल अब तक रिकार्ड 344 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 44 फीसदी ज्यादा है। मनरेगा योजना में अब तक 72 लाख निर्माण कार्य किए हैं। मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र में खेती किसानी के अलावा रोजगार उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी वैकल्पिक रोजगार योजना है।
दिल्ली में मंगलवार को हुई केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की 22वीं बैठक में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए इस साल अब तक 1.61 करोड़ नए जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।
यह आकड़ा पिछले साल 80 लाख था। तोमर ने कहा कि कुल सृजित कार्य दिवसों में 52 फीसदी मानव कार्य दिवस महिलाओं का द्वारा सृजित किए गए हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में इस साल अब तक रिकार्ड 344 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 44 फीसदी ज्यादा है। मनरेगा योजना में अब तक 72 लाख निर्माण कार्य किए हैं। मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र में खेती किसानी के अलावा रोजगार उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी वैकल्पिक रोजगार योजना है।
दिल्ली में मंगलवार को हुई केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की 22वीं बैठक में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए इस साल अब तक 1.61 करोड़ नए जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।
यह आकड़ा पिछले साल 80 लाख था। तोमर ने कहा कि कुल सृजित कार्य दिवसों में 52 फीसदी मानव कार्य दिवस महिलाओं का द्वारा सृजित किए गए हैं।