Hindi News
›
India News
›
Satyendra Jain Videos: How many allegations were made against Satyendra Jain in jail?
{"_id":"637e0067ec778f3f8a2a549b","slug":"satyendra-jain-videos-how-many-allegations-were-made-against-satyendra-jain-in-jail","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Satyendra Jain Videos: जेल में सत्येंद्र जैन पर लगे कितने आरोप? मसाज, होटल के खाने से ठग से वसूली तक सबकुछ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Satyendra Jain Videos: जेल में सत्येंद्र जैन पर लगे कितने आरोप? मसाज, होटल के खाने से ठग से वसूली तक सबकुछ
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 23 Nov 2022 04:43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आज हम आपको बताएंगे कि मनी लॉल्ड्रिंग से लेकर अब तक सत्येंद्र जैन पर कौन-कौन से आरोप लग चुके हैं? जेल से कितने वीडियो जारी हुए? आम आदमी पार्टी का क्या कहना है और भाजपा ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं?
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन
- फोटो : अमर उजाला
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं। इनकी वजह से आम आदमी पार्टी विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर है। जैन पर जेल में ऐशो-आराम के साथ रहने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि मनी लॉल्ड्रिंग से लेकर अब तक सत्येंद्र जैन पर कौन-कौन से आरोप लग चुके हैं? जेल से कितने वीडियो जारी हुए? आम आदमी पार्टी का क्या कहना है और भाजपा ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं?
पहले जानिए किस मामले में जेल में हैं जैन?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग केस (PMLA) मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी के अनुसार, सत्येंद्र जैन के पास मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चार शेल कंपनियों का वास्तविक नियंत्रण था। वहीं, सह-आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन सिर्फ डमी थे।
31 मार्च को ईडी ने अस्थायी रूप से मंत्री के स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज कर दी। छह जून को, जांच एजेंसी ने सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी और सहयोगियों से संबंधित कई स्थानों पर छापे मारे। छापे के दौरान 2.85 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए। जैन पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से कृषि भूमि भी खरीदी है। इस मामले में अभी भी जांच जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार सत्येंद्र जैन को ईमानदार बता रहे हैं। केजरीवाल का दावा है कि जैन के ऊपर राजनीतिक षड़यंत्र के तहत आरोप लगाए गए हैं।
दूसरी ओर, सत्येंद्र जैन के वकील ने तर्क दिया कि उनकी भूमिका पीएमएलए के दायरे में नहीं आती है। जैन के वकील ने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि 2010 में मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रची गई थी। उस समय न तो जैन विधायक थे और न ही मंत्री। ऐसे में वह मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश कैसे रच सकते हैं?
जेल के अंदर से कौन से वीडियो सामने आए और सत्येंद्र जैन पर क्या-क्या आरोप लगे?
1. ठग सुकेश से 10 करोड़ वसूलने का आरोप : जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैन पर 10 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया। सुकेश ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख कर कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई। सुकेश ने दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी को भी 50 करोड़ रुपए दिए थे और बदले में पार्टी ने दक्षिण भारत में जिम्मेदारी सौंपने का वादा किया था। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से मंडोली जेल में बंद है। उसे बीच में तिहाड़ भी शिफ्ट किया गया था। सुकेश ने हाईकोर्ट में भी सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है।
2. जेल में रेप के आरोपी से मसाज कराने का आरोप: पिछले दिनों सत्येंद्र जैन के एक के बाद एक कई वीडियो सामने आए। इसमें सत्येंद्र जैन कथित तौर पर जेल की बैरक में मसाज लेते हुए दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जैन बीमार चल रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें रेगुलर फिजियोथेरेपी की सलाह दी है। जेल की बैरक में भी उन्हें थेरेपी दी जा रही है। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि जो शख्स सत्येंद्र जैन की मसाज कर रहा था, वो रेप के मामले में बंद है। उसपर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है।
This is shocking. Turns out the man giving massage to imprisoned AAP leader Satyendar Jain here is not a certified physiotherapist but, rather, a man accused of child rape under POCSO. pic.twitter.com/5dqkED9RcV
3. जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिलने का आरोप : जैन के कई वीडियो ऐसे भी आए हैं, जिनमें वह बैरक में रहते हुए लोगों से मिल रहे हैं। उनके बैरक में तीन-चार लोग बैठे दिखाई देते हैं। इसपर भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिल रहीं हैं। वह सारे नियमों को तोड़ रहे हैं।
4. होटल का खाना खाने का आरोप : जेल में मसाज और वीवीआईपी सुविधाएं मिलने के आरोपों के बीच आज सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो सामने आ गया। इसमें वह जेल के अंदर होटल से मंगाया गया खाना खाते हुए दिख रहे हैं। हाल ही में जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें जेल के अंदर खाना नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते 28 किलो तक उनका वजन भी घट गया है। इसका जवाब देते हुए भाजपा ने होटल के मंगाए खाने को खाते हुए जैन का नया वीडियो जारी कर दिया। दावा किया गया है कि जेल में रहने के दौरान जैन का वजन बढ़ गया है।
#WATCH | Latest CCTV footage sourced from Tihar jail sources show Delhi Minister Satyendar Jain getting proper food in the jail.
Tihar Jail sources said that Satyendar Jain has gained 8 kg of weight while being in jail, contrary to his lawyer's claims of him having lost 28 kgs. pic.twitter.com/cGEioHh5NM
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।