लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Maharashtra ›   Nia raids dawood: NIA conducting raids on underworld don Dawood Ibrahim aids in Mumbai, raided more than 20 places on Monday

मुंबई में दाऊद के करीबियों पर एनआईए का छापा: इन 22 छद्म नामों के सहारे खुद को पुलिस से बचाता रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Mon, 09 May 2022 02:51 PM IST
सार

एनआईए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी से जुड़े लोग अवैध वसूली करते हैं। इसके जरिए एकत्रित राशि का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया जाता है। गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, यूएपीए में केस दर्ज होने के अलावा दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गें, 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी आरोपी हैं...

Nia raids dawood: NIA conducting raids on underworld don Dawood Ibrahim aids in Mumbai, raided more than 20 places on Monday
दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर एऩआईए की छापेमारी - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

जांच एजेंसी, एनआईए द्वारा मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी ने सोमवार को बीस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने फरवरी 2022 में दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस में अवैध वसूली की धाराएं लगाई गई थीं। गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत 38 खूंखार आतंकियों की जो सूची तैयार की है, उसमें दाऊद इब्राहिम और उसके कई गुर्गों का नाम शामिल है। खास बात है कि दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपने कई नाम रख लिए हैं। पुलिस फाइल में डी कंपनी के प्रमुख डॉन 'दाऊद इब्राहिम' के 22 नाम लिखे हैं।

कई ठिकानों पर छापेमारी

एनआईए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी से जुड़े लोग अवैध वसूली करते हैं। इसके जरिए एकत्रित राशि का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया जाता है। गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, यूएपीए में केस दर्ज होने के अलावा दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गें, 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी आरोपी हैं। पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन व आतंकी दाऊद को भगोड़ा घोषित किया है। उसका करीबी छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की बहन हसीना पारकर और इकबाल मिर्ची जैसे कई लोग अब एनआईए के निशाने पर हैं। उसका एक करीबी सलीम फ्रूट को जेल से पूछताछ के लिए लाया गया है। सलीम फ्रूट, छोटा शकील का साला है। जांच एजेंसी ने अवैध वसूली एवं आतंकी गतिविधियों में मामले में उसके कई ठिकानों पर छापा मारा है। सलीम से पूछताछ हो रही है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि वह आतंक से जुड़े मामलों में कई अहम खुलासे कर सकता है। एनआईए ने जिन ठिकानों पर दबिश दी है, उनमें गोरेगांव, परेल, मुंब्रा, बोरीवलि, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, भिंडी बाजार व कोल्हापुर आदि शामिल हैं।

ये है 22 नामों की सूची

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दाऊद इब्राहिम की कंपनी को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित किया गया है। मुंबई हमले के करीब एक दशक बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने दाऊद को ग्लोबल आतंकी माना था। जांच एजेंसियों का कहना है कि मौजूदा समय में दाऊद, पाकिस्तान में कहीं पर छिपा हुआ है। पाकिस्तान में उसके ठिकाने को लेकर जांच एजेंसियों के पास पुख्ता जानकारी बताई जाती है। दाऊद इब्राहिम ने अपने 22 नाम रखे हुए हैं। इन्हीं नामों पर 'डी' कंपनी चलती है। दाऊद इब्राहिम कासकर, दाऊद हसन शेख कासकर, दाऊद भाई, दाऊद सबरी, इकबाल सेठ, बड़ा पटेल, दाऊद एब्राहिम, शेख दाऊद हसन, अब्दुल हामिद अब्दुल अजीज, अनीस इब्राहिम, अजीज दिलीप, दौद हसन शेख इब्राहिम कासकर, दाऊद इब्राहिम मेमन कासकर, दाऊद हसन इब्राहिम कासकर, दाऊद इब्राहिम मेनन, कासकर, दाऊद हसन, शेख मोहम्मद इस्माइल अब्दुल रहमान, दाऊद हसन शेख इब्राहिम, दाऊद भाई लो क्वॉलिटी, इब्राहिम शेख, मो. अनीस, शेख इस्माइल अब्दुल, शेख फारुखी और इकबाल भाई, अपने इन्हीं नामों के जरिए दाऊद अभी तक, इंटरपोल, लोकल पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों को चकमा देता आया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed