लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Moscow-bound chartered flight from Goa diverted to Jamnagar Gujarat after Goa ATC received bomb threat Updates

Bomb Threat: मॉस्को-गोवा की फ्लाइट ने आपात लैंडिग के 15 घंटे बाद भरी उड़ान, बम की सूचना निकली अफवाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जामनगर Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 10 Jan 2023 03:40 PM IST
सार

जामनगर हवाईअड्डे के निदेशक ने बताया कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

मॉस्को-गोवा की फ्लाइट में बम की सूचना थी अफवाह
मॉस्को-गोवा की फ्लाइट में बम की सूचना थी अफवाह - फोटो : ANI

विस्तार

मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद तत्काल इसकी जामनगर में आपात लैंडिंग करवाई गई और सुरक्षा दस्ते ने मोर्चा संभालते हुए विमान के अंदर जांच की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम होने की सूचना महज अफवाह थी। हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार आपात स्थिति में उतरने के 15 घंटे से अधिक समय बाद मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर विमान ने जामनगर हवाईअड्डे से उड़ान भरी। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरा।



जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और जामनगर पुलिस की टीमों ने मंगलवार सुबह विमान की जांच पूरी कर ली थी और उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


क्या है मामला
बता दें कि मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। विमान की गंभीरता के साथ जांच की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;