लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   MCD Election: how many of the poorest five candidates will win?

MCD Election: सबसे गरीब पांचों उम्मीदवार हारे अपना चुनाव, लड़ाई में भी नहीं आ सके ये उम्मीदवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Wed, 07 Dec 2022 05:37 PM IST
सार

एमसीडी चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है। वहीं, कुछ उम्मीदवारों की संपत्ति हजारों में है। दो प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है। 

पांच सबसे गरीब उम्मीदवार
पांच सबसे गरीब उम्मीदवार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं। बहुमत का आंकड़ा पार करत हुए आप ने 134 वार्डों में जीत दर्ज की। भाजपा के 104, कांग्रेस के नौ और तीन निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं इस चुनाव में लड़ रहे पांच सबसे गरीब प्रत्याशियों के प्रदर्शन की बात करें तो इन सबकी हार हुई है।


इस बार मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार थे। एडीआर के मुताबिक चुनाव लड़े रहे उम्मीदवारों में 556 प्रत्याशी करोड़पति हैं। 

एमसीडी चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है। वहीं, कुछ उम्मीदवारों की संपत्ति हजारों में है। दो प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है। वहीं, तीन कम संपत्ति वाले भी उम्मीदवार हैं जिनकी सम्पत्ति महज दो हजार से चार हजार के बीच है। आइए जानते हैं कि इस चुनाव में लड़ रहे पांच सबसे गरीब प्रत्याशियों का प्रदर्शन कैसा रहा? किसके पास कितनी संपत्ति है?
नाम  वार्ड संपत्ति आगे/पीछे
रीता 123- काकरोला शून्य हारीं 
बीना देवी 130-द्वारका-सी शून्य हारीं
कुसुम यादव 132-कापसहेड़ा दो हजार रुपए हारीं
पंकज राणा 70-शास्त्री नगर 2,517 रुपए हारे 
सुनीता 153-वसंत विहार 3,570 हारीं 





 

इन दो उम्मीदवारों के पास एक भी रुपये की संपत्ति नहीं 
1. रीता: साउथ-वेस्ट जिले के वार्ड-123 काकरोला से उम्मीदवार रीता ने चुनावी हलफनामे में अपनी सम्पत्ति शून्य रुपए की बताई है। रीता बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में लड़ीं लेकिन चुनाव में शिकस्त मिली।  

2. बीना देवी: साउथ-वेस्ट जिले के130-द्वारका-सी वार्ड उम्मीदवार बीना देवी के पास भी कोई संपत्ति नहीं है। बीना भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थीं, वो अपना चुनाव हार गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;