Hindi News
›
India News
›
Maharashtra: Even Kasab did not have so much security: Aaditya Thackeray on protection for rebel Sena MLAs
{"_id":"62c1573ce22a01202c179e5a","slug":"maharashtra-even-kasab-did-not-have-so-much-security-aaditya-thackeray-on-protection-for-rebel-sena-mlas","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shiv Sena v\/s Rebel: बागी विधायकों की सुरक्षा की तुलना आदित्य ठाकरे ने कसाब से की, भुजबल ने अमित शाह पर कसा तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shiv Sena v/s Rebel: बागी विधायकों की सुरक्षा की तुलना आदित्य ठाकरे ने कसाब से की, भुजबल ने अमित शाह पर कसा तंज
पीटीआई, एएनआई, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 03 Jul 2022 02:44 PM IST
आदित्य ठाकरे ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब को भी ऐसी सुरक्षा नहीं दी गई थी। हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी।
बागी विधायकों को लेकर मीडिया से चर्चा करते शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे
- फोटो : ANI
Link Copied
विस्तार
Follow Us
महाराष्ट्र में शिवसेना में बड़ी बगावत से उठा सियासी तूफान अब भी नहीं थम रहा है। विधानसभा के विशेष सत्र में भी बागियों ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को पटखनी दे दी। बागी विधायक कड़ी सुरक्षा में गोवा से मुंबई लाए गए। उनकी सुरक्षा की तुलना शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कसाब की सुरक्षा से तुलना कर दी। उधर, राकांपा नेता छगन भुजबल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा।
महाराष्ट्र विधानसभा में आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत बागियों के गुट ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को बड़ा झटका दे दिया। स्पीकर के चुनाव में बागियों व निर्दलीयों के समर्थन से भाजपा के राहुल नार्वेकर जीत गए। बागी विधायकों को शनिवार रात गोवा से लाकर महाराष्ट्र विधानसभा भवन के पास स्थित एक लक्जरी होटल में ठहराया गया। रविवार सुबह विशेष सत्र के लिए वे वहीं से विशेष बसों में विधानसभा पहुंचे।
मुंबई में कभी नहीं देखी ऐसी सुरक्षा : आदित्य
बागी विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूर्व सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब को भी ऐसी सुरक्षा नहीं दी गई थी। हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने सवाल किया कि ये इतने डरे हुए क्यों हैं? क्या उन्हें कोई भगाकर ले जा रहा है? इतना भय क्यों? बता दें, पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को 2008 के 26/11 मुंबई हमले के दौरान जिंदा पकड़ लिया गया था। बाद में उसे पुणे की येरवडा जेल में फांसी दी गई थी।
बागी विधायक आंख नहीं मिला सके
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि शिंदे गुट के बागी विधायक आज जब विधानसभा में आए तो हमसे आंख नहीं मिला पा रहे थे। ठाकरे ने कहा कि कब तक ये एक होटल से दूसरी होटल में जाते रहेंगे? एक दिन उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाना ही पड़ेगा। तब वहां वो लोगों का कैसे सामना करेंगे?
भुजबल का तंज, विश्वनाथ आनंद ने शाह से शतरंज खेलने से इनकार कर दिया था
उधर, राकांपा नेता व पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा कि एक बार शतरंज के चैंपियन विश्वनाथ आनंद से अमित शाह के साथ शतरंज खेलने को कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया। क्योंकि अमित शाह ऐसी चाल चलते हैं कि खिलाड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं।
विज्ञापन
शिंदे सरकार सोमवार को विश्वास मत हासिल करेगी
महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद उद्धव ठाकरे नीत अघाड़ी सरकार का पतन हो गया था। इसके बाद बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उनके गुट व भाजपा ने मिलकर नई सरकार बनाई है। शिंदे सरकार सोमवार 4 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी। रविवार को विशेष सत्र के पहले ही दिन स्पीकर के चुनाव में शिंदे नीत भाजपा सरकार को बड़ी जीत मिल गई। भाजपा के राहुल नार्वेकर स्पीकर चुन लिए गए हैं।
शिंदे सरकार को बहुमत से काफी ज्यादा समर्थन
50 विधायकों को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था। इनमें शिवसेना के 39 बागी व बाकी निर्दलीय व अन्य विधायक हैं। शिंदे सरकार को छोटे दलों के 10 विधायकों व भाजपा के 106 विधायकों का समर्थन है। महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य संख्या 288 है और बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए। ऐसे में शिंदे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।