Hindi News
›
India News
›
Jairam Ramesh writes to CBI chief, seeks Amit Shah's quizzing over 'Sangma govt most-corrupt' remark
{"_id":"641be58336695059c30c44e5","slug":"jairam-ramesh-writes-to-cbi-chief-seeks-amit-shahs-quizzing-over-sangma-govt-most-corrupt-remark-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"जयराम रमेश की CBI चीफ को चिट्ठी: लिखा- अमित शाह से पूछिए किस आधार पर संगमा सरकार को भ्रष्ट बताया, ये मांग की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जयराम रमेश की CBI चीफ को चिट्ठी: लिखा- अमित शाह से पूछिए किस आधार पर संगमा सरकार को भ्रष्ट बताया, ये मांग की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Thu, 23 Mar 2023 11:07 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले में जांच की मांग भी की। लिखा, 'मैं आपसे यह जांच करने का भी आग्रह करता हूं कि अमित शाह पर उनकी पार्टी या अन्य ताकतों की तरफ से कहीं कोई दबाव तो नहीं था जिसके चलते उन्होंने पूर्ववर्ती मेघालय सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दबा दी।'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेटिगेशन (CBI) चीफ को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का जिक्र किया है। चिट्ठी में जयराम रमेश ने लिखा कि वह अमित शाह को तलब करके पूछें कि उन्होंने किस आधार पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 'भ्रष्ट' बताया? कांग्रेस सांसद ने सीबीआई चीफ से इस मामले की जांच की मांग भी की।
जयराम रमेश ने लिखा, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 17 फरवरी 2023 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि तत्कालीन मेघालय सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। अमित शाह भारत सरकार में गृह मंत्री हैं, ऐसे में वह सूचना और तथ्य उनके पास अवश्य रहे होंगे जिनके आधार पर वह ऐसे निष्कर्ष तक पहुंचे होंगे। कुछ ऐसे कारण रहे होंगे कि अमित शाह तत्कालीन मेघालय सरकार के भ्रष्ट आचरण और गतिविधियों के संदर्भ में कदम उठाने में विफल रहे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं राष्ट्रहित में आपसे आग्रह करता हूं कि अमित शाह को तलब किया जाए और उनसे वह सभी सूचना और तथ्य देने के लिए कहा जाए जिनके आधार पर उन्होंने ऐसा आकलन किया था। फिर मामले की जांच की जाए।'
कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले में जांच की मांग भी की। लिखा, 'मैं आपसे यह जांच करने का भी आग्रह करता हूं कि अमित शाह पर उनकी पार्टी या अन्य ताकतों की तरफ से कहीं कोई दबाव तो नहीं था जिसके चलते उन्होंने पूर्ववर्ती मेघालय सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दबा दी।'
मैंने CBI के निदेशक को यह मांग करते हुए पत्र लिखा है कि CBI गृह मंत्री के उस स्पष्ट दावे पर आगे सवाल करे जिसमें उन्होंने मेघालय की कोनराड संगमा की सरकार को देश में सबसे भ्रष्ट बताया था। आख़िर ऐसा क्या था जिसने भाजपा को उसी कोनराड संगमा का फिर से समर्थन करने से नहीं रोका। https://t.co/uQ9LScH3K5
सोशल मीडिया पर चिट्ठी भी शेयर की
सीबीआई चीफ को लिखी चिट्ठी सांसद जयराम रमेश ने ट्विटर पर भी शेयर की है। उन्होंने यह पत्र 21 मार्च को लिखा था।
मेघालय में NPP-BJP गठबंधन की सरकार
मेघालय में एक बार फिर से NPP-BJP गठबंधन की सरकार बन गई है। चुनाव से पहले गठबंधन के सारे दल अलग हो गए थे। सभी दलों ने अकेले-अकेले चुनाव में ताल ठोकी थी। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर हमले भी किए थे। हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद फिर से पुराना गठबंधन बन गया। कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। सूबे में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। हालांकि, चुनाव 59 सीटों पर ही हुए हैं। एक सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव रद्द हो गया था।
विज्ञापन
चुनाव में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा के खाते में दो, यूडीपी को 11 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली हैं। वाइस ऑफ द पीपल पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। पीडीएफ, एचएसपीडीपी को दो-दो सीटों पर जीत मिली है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। NPP ने भाजपा और यूडीपी के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।