Hindi News
›
India News
›
india summons canada high commissioner upset over khalistan protest outside embassy in toronto
{"_id":"641fd91b3670acb539066204","slug":"india-summons-canada-high-commissioner-upset-over-khalistan-protest-outside-embassy-in-toronto-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर MEA सख्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चायुक्त तलब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Canada: भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर MEA सख्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चायुक्त तलब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 26 Mar 2023 11:49 AM IST
कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के मामले में भारत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। भारत ने इसे लेकर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समन जारी किया है। समन में भारत सरकार ने भारतीय उच्चायोग के सामने अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्व के प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बता दें कि हाल ही में कनाडा के टोरंटो स्थित उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सरकार ने शनिवार को हुई इस घटना पर कनाडा के उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है और सुरक्षा में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
समन में कहा गया है कि कनाडा को विएना सम्मेलन के प्रावधानों को याद रखना चाहिए। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा सरकार उनके उच्चायोग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी ताकि वह आसानी से अपने काम कर सकें।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। यह कार्यक्रम सरे इलाके में ताज पार्क कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाना था, जिसमें भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि बाद में सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
कनाडा में हिंदू मंदिरों पर बढ़े हमले
इतना ही नहीं मौके पर मौजूद भारतीय मूल के पत्रकार समीर कौशल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला भी किया। बता दें कि कनाडा में हाल के समय में खालिस्तानियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। बीते दिनों खालिस्तान समर्थकों ने कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया। इसे लेकर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया था और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।