न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: प्रतिभा ज्योति
Updated Fri, 28 Jan 2022 06:29 PM IST
विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना महामारी के कारण बजट में आर्थिक सुधार और महामारी के प्रभावों के कारण देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ाने और मजबूत करने पर सरकार का ध्यान होगा। बुधवार को वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि इस बार बजट पेपरलेस होगा।
हालांकि इससे पहले 2021 में भी डिजिटल बजट पेश किया जा चुका है। लेकिन इस साल एक बात नई हुई है कि बजट पेश होने से पहले हर साल परंपरागत तौर पर मनाई जाने वाली हलवा सेरेमनी इस साल नहीं मनाई गई। इसकी जगह कर्मचारियों में मिठाई बांटी गई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कोविड-उपयुक्त व्यवहार के लिए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परंपरागत 'हलवा सेरमनी' के बजाय मिठाई वितरण के साथ 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण की शुरुआत की।