लारजी और पंडोह डैम में दो शव पुलिस को मिले हैं। शवों को शवगृह कुल्लू में रखा गया है। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि एक शव लारजी डैम, जबकि दूसरा पंडोह डैम में मिला है। डीएसपी ने बताया कि पहचान के लिए शवों को कुल्लू के शवगृह में रखा गया है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ये शव सरसाड़ी हादसे के हैं या कोई और, कुछ नहीं कहा जा सकता। गौर रहे कि सरसाड़ी बस हादसे में अभी तक तीस के करीब श्रद्धालु लापता है। लापता श्रद्धालुओं के परिजन भी लारजी और पंडोह में अपनों की तलाश कर रहे हैं। उधर, मंगलवार को पर्यटन स्थल राहलाफाल के पास झील में डूबे युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है।
बुधवार को एनडीआरएफ ने शव तलाशने के लिए सर्च अभियान छेड़ा, लेकिन दिनभर सर्च अभियान छेड़ने के बावजूद शव नहीं मिला। गौरतलब है कि बुधवार को परिजन तथा ग्रामीण भी झील में डूबे युवक को तलाश करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन कोठी निवासी गोकुल राम पुत्र रूल्दा राम का शव दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया है। एसडीएम मनाली ज्योति राणा और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन के कार्य का जायजा लिया। विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने शोक संतिप्त परिवार के घर जाकर उनको सांत्वना दी।
लारजी और पंडोह डैम में दो शव पुलिस को मिले हैं। शवों को शवगृह कुल्लू में रखा गया है। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि एक शव लारजी डैम, जबकि दूसरा पंडोह डैम में मिला है। डीएसपी ने बताया कि पहचान के लिए शवों को कुल्लू के शवगृह में रखा गया है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ये शव सरसाड़ी हादसे के हैं या कोई और, कुछ नहीं कहा जा सकता। गौर रहे कि सरसाड़ी बस हादसे में अभी तक तीस के करीब श्रद्धालु लापता है। लापता श्रद्धालुओं के परिजन भी लारजी और पंडोह में अपनों की तलाश कर रहे हैं। उधर, मंगलवार को पर्यटन स्थल राहलाफाल के पास झील में डूबे युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है।
बुधवार को एनडीआरएफ ने शव तलाशने के लिए सर्च अभियान छेड़ा, लेकिन दिनभर सर्च अभियान छेड़ने के बावजूद शव नहीं मिला। गौरतलब है कि बुधवार को परिजन तथा ग्रामीण भी झील में डूबे युवक को तलाश करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन कोठी निवासी गोकुल राम पुत्र रूल्दा राम का शव दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया है। एसडीएम मनाली ज्योति राणा और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन के कार्य का जायजा लिया। विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने शोक संतिप्त परिवार के घर जाकर उनको सांत्वना दी।