चोरों ने जैन चक्की के पास स्थित दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजाराम कॉलोनी निवासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जैन चक्की के पास बुटीक और ठाकुर जी की ज्वेलरी की दुकान है। तीन दिसंबर को वह दुकान बंद कर घर चली गई थी। अगले दिन दुकान पहुंचने पर उसने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं अलमारी से 3 जोड़ी पायल, चांदी के 3 सिक्के, 10-11 हजार रुपये गायब थे । पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है ।