लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Strings of operatives of Lawrence Bishnoi gang related to Delhi and Rajasthan

Haryana: रोहतक ट्रक यूनियन कार्यालय में फायरिंग मामला, लॉरेंस गैंग के गुर्गों के तार दिल्ली-राजस्थान से जुड़े

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक Published by: रोहतक ब्यूरो Updated Mon, 06 Feb 2023 03:36 AM IST
सार

लॉरेंस के एक और गुर्गे मोनू डागर को पुलिस फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इससे पूर्व तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है।

Strings of operatives of Lawrence Bishnoi gang related to Delhi and Rajasthan
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहतक आईएमटी स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन कार्यालय पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस की अब तक जांच में लॉरेंस गैंग के गुर्गों के तार दिल्ली और राजस्थान से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसलिए पुलिस ने दोनों राज्यों में अपना सूचना नेटवर्क एक्टिव कर दिया है और छापा मारने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैंं।



लॉरेंस के एक और गुर्गे मोनू डागर को पुलिस फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इससे पूर्व तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली व राजस्थान में छापा मारने की तैयारी कर रही है। पुलिस को आरोपियों के वहां छिपे होने के बारे में सुराग मिले हैं।


ट्रक यूनियन कार्यालय पर हुए फायरिंग मामले में अब पुलिस दिल्ली व राजस्थान में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य गुर्गों को तलाश करेगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। इस केस की कड़ियां जोड़ने के लिए ही पुलिस मोनू डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।

उससे पूछताछ में पुलिस को वारदात में शामिल आरोपियों के ठिकाने व वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस केस में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने से केस काफी पेचीदा हो गया है। इसी के चलते पुलिस मोनू डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही है।

वायरल ऑडियो में धमकी देने का खुलासा
ट्रक यूनियन प्रधान जितेंद्र ने कहा कि मोनू डागर ने लॉरेंस बिश्नोई का डर दिखाकर ट्रांसपोर्ट के काम में हिस्सेदारी मांगी है। इस बारे में एक ऑडियो वायरल भी हो रहा है। इसमें आरोपी धमकी देता साफ सुना जा सकता है। हिस्सेदारी नहीं देने पर अंजाम का जिम्मेदार खुद होने की बात कही गई है। ऑडियो में आरोपी काला जठेड़ी के नाम का भी जिक्र कर खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहा है। हिस्सेदारी के लिए ही यूनियन कार्यालय पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दो लोगों को जान से मरने का प्रयास किया गया।

यह है मामला
आईएमटी स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन के कार्यालय पर दो फरवरी को कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें कार्यालय में बैठे मुंशी सुरेश राणा और ट्रक मालिक रामनिवास पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यूनियन प्रधान बलियाना निवासी जितेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी।
विज्ञापन

पुलिस ने एक आरोपी खरावड़ निवासी अंकित को वारदात के तीन घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो आरोपी खरावड़ निवासी तेजू और सांघी निवासी परविंदर को गिरफ्तार किया। माेनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस को सांघी के विनोद सहित एक अन्य आरोपी की तलाश है। - अनेश कुमार, प्रभारी, सीआईए वन।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed