{"_id":"5b96bed5867a557f59299432","slug":"201536605909-karnal-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u0930\u093f\u092f\u093e\u0923\u093e \u0915\u0947 \u0935\u0940\u0930\u094b\u0902 \u090f\u0902\u0935 \u0936\u0939\u0940\u0926\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0938\u092e\u0930\u094d\u092a\u093f\u0924 \u0939\u094b\u0917\u093e \u0917\u094d\u0932\u094b\u092c\u0932 \u092c\u094d\u0930\u093f\u0932\u093f\u092f\u0902\u0938 \u0905\u0935\u093e\u0930\u094d\u0921","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा के वीरों एंव शहीदों को समर्पित होगा ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड
Updated Tue, 11 Sep 2018 12:28 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
करनाल। राष्ट्र भक्त संगठन एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर देश भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्र स्तरीय श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर एंटी करप्शन की बैठक का आयोजन निरंकारी भवन चौक पर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने की।
इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन द्वारा 23 सितंबर को प्रात: 11 बजे डेवेंचर होटल, करनाल में श्रद्धांजलि एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड सम्मान समारोह का राष्ट्र स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता राकेश बेदी मुख्य अतिथि, मुंबई से सेलिब्रिटी एंकर सिमरन डीनज आहूजा कार्यक्रम होस्ट, राजस्थान के पूर्व सेशन जज उदय चन्द बारूपाल, पूर्व आईजी हरियाणा पुलिस सुमन मंजरी एवं दिल्ली से अभिषेक बच्चन अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड के अवार्डीस की पहली लिस्ट में केरल से डॉ. जोसफ जे मोसेस, अलायन्स इंटेलिजेंस एंड अलाइड सर्विसेज देहरादून से अभिलाष सेमवाल, तमिलनाडु से सुंदर श्याम दुबे, अरुणाचल प्रदेश से रूबू ताड़ी, जम्मू से सुमिंद्र सिंह चावला, महाराष्ट्र से डॉ. शशिकांत, गुजरात से विद्या राजपूत, सोनिया अंकुर रावल, डॉ. पार्थ पांड्या, मध्य प्रदेश से कलीम अंतर, दीप्ति भदौरिया, उत्तराखंड से डॉ. अंकुर शर्मा, राजस्थान से उदय चंद बारूपाल, आर्टिस्ट प्रकाश सोनी, उत्तर प्रदेश से अफरोज गोरी, हरियाणा से डीएसपी सतीश गौतम, शिक्षाविद सीमा गौतम, सुमित ललित, वेदप्रकाश गौड़, भूमेश भोला, मास्टर सुरेंद्र कुमार, आशीष नरवाल, संजय गुप्ता, तमन्ना निझावन, नरेश छतवाल व पवन खन्ना के नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्डी की दो लिस्ट ओर जारी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि देश भर के समाजसेवी करनाल में एकत्रित होकर हरियाणा के वीरों एंव शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
करनाल। राष्ट्र भक्त संगठन एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर देश भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्र स्तरीय श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर एंटी करप्शन की बैठक का आयोजन निरंकारी भवन चौक पर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने की।
इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन द्वारा 23 सितंबर को प्रात: 11 बजे डेवेंचर होटल, करनाल में श्रद्धांजलि एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड सम्मान समारोह का राष्ट्र स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता राकेश बेदी मुख्य अतिथि, मुंबई से सेलिब्रिटी एंकर सिमरन डीनज आहूजा कार्यक्रम होस्ट, राजस्थान के पूर्व सेशन जज उदय चन्द बारूपाल, पूर्व आईजी हरियाणा पुलिस सुमन मंजरी एवं दिल्ली से अभिषेक बच्चन अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड के अवार्डीस की पहली लिस्ट में केरल से डॉ. जोसफ जे मोसेस, अलायन्स इंटेलिजेंस एंड अलाइड सर्विसेज देहरादून से अभिलाष सेमवाल, तमिलनाडु से सुंदर श्याम दुबे, अरुणाचल प्रदेश से रूबू ताड़ी, जम्मू से सुमिंद्र सिंह चावला, महाराष्ट्र से डॉ. शशिकांत, गुजरात से विद्या राजपूत, सोनिया अंकुर रावल, डॉ. पार्थ पांड्या, मध्य प्रदेश से कलीम अंतर, दीप्ति भदौरिया, उत्तराखंड से डॉ. अंकुर शर्मा, राजस्थान से उदय चंद बारूपाल, आर्टिस्ट प्रकाश सोनी, उत्तर प्रदेश से अफरोज गोरी, हरियाणा से डीएसपी सतीश गौतम, शिक्षाविद सीमा गौतम, सुमित ललित, वेदप्रकाश गौड़, भूमेश भोला, मास्टर सुरेंद्र कुमार, आशीष नरवाल, संजय गुप्ता, तमन्ना निझावन, नरेश छतवाल व पवन खन्ना के नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्डी की दो लिस्ट ओर जारी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि देश भर के समाजसेवी करनाल में एकत्रित होकर हरियाणा के वीरों एंव शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।