पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देश के युवा गायकों को पहचान देना वाला सिंगिंग टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का 11वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। जैसे-जैसे 11वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे ही अब दर्शकों के बीच इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि इन बार शो के फाइनलिस्ट कौन होंगे, और कौन होगा इस बार का विजेता? इस शो में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले हर प्रतियोगी का हमेशा भला हुआ है, चाहे वो कोई विजेता हो, या कोई उपविजेता।
इस वीकेंड में इंडियन आइडल के शीर्ष पांच प्रतियोगी सीजन 11 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेगे। ये पांच प्रतियोगी हैं; नुसरत साहब की रूह के नाम से भी अपनी पहचान बनाने वाले भटिंडा के सनी हिन्दुस्तानी, लातूर से आए इंडियन आइडल के पावरहाउस रोहित राऊत, इकलौती महिला कंटेस्टेट कोलकाता की अंकोना मुखर्जी, अमृतसर का पंजाबी मुंडा रिधम कल्याण और इंडियन आइडल 11 के बाबूजी, अदरिज घोष।
अभी तो इन प्रतियोगियों का सफर बाकी है, लेकिन इनकी किस्मत तो पहले से ही चमक चुकी है। इनकी गायिकी से मंत्रमुग्ध होकर शो पर आए मेहमानों और इस शो को जज कर रहे महान कलाकारों ने पहले से ही अपने हिसाब से इन प्रतियोगियों को काम ऑफर कर दिए हैं। उनमें से इस शो के जज हिमेश रेशमिया सबसे आगे रहे।
'बिग बॉस 13' खत्म होने के तीन दिन बाद सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज, इस तरह लगाया गले
देश के युवा गायकों को पहचान देना वाला सिंगिंग टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का 11वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। जैसे-जैसे 11वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे ही अब दर्शकों के बीच इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि इन बार शो के फाइनलिस्ट कौन होंगे, और कौन होगा इस बार का विजेता? इस शो में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले हर प्रतियोगी का हमेशा भला हुआ है, चाहे वो कोई विजेता हो, या कोई उपविजेता।
Indian Idol 11 Top 5 contestant
- फोटो : Mumbai, Amar Ujala
इस वीकेंड में इंडियन आइडल के शीर्ष पांच प्रतियोगी सीजन 11 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेगे। ये पांच प्रतियोगी हैं; नुसरत साहब की रूह के नाम से भी अपनी पहचान बनाने वाले भटिंडा के सनी हिन्दुस्तानी, लातूर से आए इंडियन आइडल के पावरहाउस रोहित राऊत, इकलौती महिला कंटेस्टेट कोलकाता की अंकोना मुखर्जी, अमृतसर का पंजाबी मुंडा रिधम कल्याण और इंडियन आइडल 11 के बाबूजी, अदरिज घोष।
Indian Idol Top 5 Contestant
- फोटो : Mumbai, Amar Ujala