Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Ekta Kapoor Show Pyaar Ke Saat Vachan Dharmapatni will telecast on monday starring Fahman Khan Kritika Singh
{"_id":"6381b8c19206223a3e13ec41","slug":"ekta-kapoor-show-pyaar-ke-saat-vachan-dharmapatni-will-telecast-on-monday-starring-fahman-khan-kritika-singh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ekta Kapoor: सोमवार से छोटे परदे पर एकता कपूर का नया पांसा, अब दिखाएंगी 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Ekta Kapoor: सोमवार से छोटे परदे पर एकता कपूर का नया पांसा, अब दिखाएंगी 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी'
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sat, 26 Nov 2022 12:35 PM IST
प्यार के सात वचन धर्मपत्नी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
एकता कपूर 'सास बहू' और 'नागिन' जैसे विषयों से हटकर वैवाहिक बंधन के सात वचनों को लेकर नया धारावाहिक 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी' लेकर आ रही हैं। इस धारावाहिक की कहानी दो जोड़ों रवि रंधावा-कीर्ति सचदेवा और प्रतीक्षा पारेख-मल्हार ठाकुर की है। रवि रंधावा अमीर पंजाबी है तो वहीं कीर्ति सचदेवा मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार से है। रवि और कीर्ति बचपन के दोस्त हैं, दूसरी ओर प्रतीक्षा और मल्हार की जल्दी ही होने वाली है। जब इन दोनों की शादी होगी और इनकी किस्मत आपस में टकराएंगी तो उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा? इसी के इर्द गिर्द इस शो का ताना बाना बुना गया है।
कहानी के हिसाब से प्रतीक्षा पारेख एक स्कूल टीचर है और उसे जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों का आनंद उठाने में मजा आता है, लेकिन किस्मत ने उसे एक बड़े ही अजीबो-गरीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। उसका मंगेतर मल्हार एक स्वार्थी, धूर्त एवं अवसरवादी इंसान है और आईपीएस बनना चाहता है। दूसरी ओर, रवि रंधावा एक मशहूर बिजनेस टायकून है और उसकी प्रेमिका कीर्ति सचदेवा एक एनजीओ वालंटियर है, जो सुविधाहीनों की मदद करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है। इन दोनों कपल्स की मुलाकात किन स्थितियों में होती है और उसके बाद उनकी जिंदगी क्या मोड़ लेती है। इनकी किस्मत की डोर आपस में किस तरह उलझेगी?
प्यार के सात वचन धर्मपत्नी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी' में रवि रंधावा का किरदार निभा रहे फहमान खान कहते हैं, 'रवि रंधावा चंड़ीगढ़ का एक बिजनेस टायकून है और अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर है। किस्मत उसकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़ लेकर आती है और बहुत जल्द सबको महसूस होगा कि रवि की जिंदगी में ऐसी और भी चीजें हैं, जो नजर नहीं आती हैं।' प्रतीक्षा पारेख की भूमिका निभा रही कृतिका सिंह यादव कहती हैं, 'इस धारावाहिक में जो बात सबसे खास बात है, वह यह है कि मेरा किरदार बिल्कुल मेरे जैसी लड़की की है। मैं इस किरदार के माध्यम से बाकी चीजों के साथ ही प्रतीक्षा की तरह मजबूत बनना भी सीख रही हूं। वह एक साधारण लड़की है, जो असाधारण परिस्थितियों में फंस गई है। उसे पता नहीं है कि उसकी किस्मत की लकीरें जल्दी ही बदलने वाली हैं, जो उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देगी।'
धारावाहिक 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी' में मल्हार ठाकुर की भूमिका निभा रहे आकाश जग्गा कहते हैं, 'मल्हार ठाकुर के किरदार ने मुझे बतौर एक्टर अपनी काबिलियत को परखने का मौका दिया है। इसमें एक महत्वाकांक्षी और धूर्त किरदार की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। एक एक्टर के तौर पर खुद को चुनौती देने के लिये मैं तत्पर हूं और उम्मीद है कि इस शो के माध्यम से मैं दर्शकों के साथ एक जुड़ाव बना पाऊंगा।” वहीं कीर्ति सचदेवा का किरदार निभा गुरप्रीत बेदी कहती हैं, 'यह एक ऐसा किरदार है, जिससे मैं सबसे अच्छी तरह जुड़ाव महसूस कर सकती हूं, क्योंकि मुझे अपने आप में और इस किरदार में काफी समानताएं नजर आती हैं। कीर्ति को मौज-मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है और वह दूसरों की मदद करना चाहती है, लेकिन घटनायें कुछ इस तरह से मोड़ लेती हैं कि उसका सपना टूट कर बिखर जाता है।'
प्यार के सात वचन धर्मपत्नी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शो की निर्माता एकता कपूर कपूर के मुताबिक, 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी’ बहुत ही प्यारी कहानी है और इसकी पृष्ठभूमि एक ऐसी थीम पर बेस्ड है, जो मेरे दिल के बेहद करीब। इस कहानी को आगे बढ़ाने और नाटकीय मोड़ देने में हर किरदार की एक प्रमुख भूमिका है, क्योंकि किस्मत उनके भविष्य को दोबारा लिखती है। शो में फहमान खान, कृतिका सिंह यादव, आकाश जग्गा, गुरप्रीत बेदी के अलावा उत्कर्ष नायक, विजय बदलानी, तस्नीम खान की प्रमुख भूमिकाएं है। इस शो का प्रसारण सोमवार से शुरू होने जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।