Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
baahubali rana daggubati on having partial vision undergoing transplant know about actor latest web series
{"_id":"64121c2fc0d94c508f0adcda","slug":"baahubali-rana-daggubati-on-having-partial-vision-undergoing-transplant-know-about-actor-latest-web-series-2023-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rana Daggubati: 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बोले- सिर्फ बाईं आंख करती है काम","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Rana Daggubati: 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बोले- सिर्फ बाईं आंख करती है काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Thu, 16 Mar 2023 12:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' यानी अभिनेता राणा दग्गुबागुती ने एक तेलुगू चैट शो के दौरान चौका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ भी नहीं दिखाई देगा।
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में अभिनेता राणा दग्गुबागुती ने 'भल्लालदेव' का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें काफी ज्यादा ख्याति मिली। एक्टर इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'राणा नायडू' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने एक चैट शो के दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उनकी दाहिनी आंख काम नहीं करती है साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तब उनका कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सिर्फ बाईं आंख से ही दिखाई देता है। चैट शो के दौरान अभिनेता ने उनकी कई समस्याओं को भी खुलकर शेयर किया।
'मेरी दाहिनी आंख नहीं करती काम'
बता दें कि साल 2016 में जब एक तेलुगू चैट शो में एक लड़के ने रोते हुए अपनी कहानी सुनाई थी। तब उन्होंने उस बच्चे को चुप कराते हुए कहा था कि मैं तुम्हें एक बात बताऊं। मेरी दाहिनी आंख काम नहीं करती है। मैं सिर्फ अपनी बाईं आंख से देखता हूं। उन्होंने कहा था कि मेरी दाहिनी आंख किसी और की आंख है। एक शख्स ने अपनी मौत के बाद मुझे अपनी आंख दान दे दी थी, लेकिन अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ भी नहीं दिखाई देगा।
'मुझे लगता है मैं एक टर्मिनेटर हूं'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि शारीरिक समस्याओं की वजह से बहुत से लोग टूट जाते हैं। कई बार ये समस्याएं ठीक भी हो जाती हैं ,लेकिन एक अजीब सा भारीपन रहता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हो चुका है, मेरा किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक टर्मिनेटर हूं। इसके बावजूद भी मैं हार नहीं मानता हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।