Hindi News
›
Entertainment
›
Priyanka Chopra Alia Bhatt Shilpa Shetty express grief over Turkey and Syria earthquakes said This is heartb
{"_id":"63e23aae6f8a1951554c1f78","slug":"priyanka-chopra-alia-bhatt-shilpa-shetty-express-grief-over-turkey-and-syria-earthquakes-said-this-is-heartb-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Turkey Earthquake: प्रियंका-आलिया ने तुर्किये में आए भूकंप पर जताया दुख, कहा- यह दिल तोड़ने वाला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Turkey Earthquake: प्रियंका-आलिया ने तुर्किये में आए भूकंप पर जताया दुख, कहा- यह दिल तोड़ने वाला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 07 Feb 2023 07:22 PM IST
तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक कई लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। भूकंप के इस विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इंस्टाग्राम पर अपना दुख व्यक्त किया। साथ ही, तुर्किये और सीरिया के बेहतर हालात के लिए प्रार्थना की।
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : social media
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तुर्किये और सीरिया के लिए प्रार्थना कर वहां के खराब हालात पर दुख जताया। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘काफी विनाशकारी भूकंप था यह, उम्मीद है लोग जल्दी इन सब से बाहर निकल पाएंगे।’ आलिया भट्ट ने भी एक पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा, ‘यह सच में दिल तोड़ने वाला है।’
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, ‘तुर्किये, सीरिया। आप हमारी प्रार्थनाओं में हैं।’ वहीं दूसरी तरफ आलिया की मां सोनी राजदान ने भी एक पोस्ट को साझा किया और लिखा, ‘यह सब देखकर बस दिल टूट गया। तुर्किये के लिए प्रार्थना’। इससे पहले भी सोनी ने तुर्किये के लिए एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने दान करने के लिए एक लिंक शेयर किया था और लिखा, ‘कृपया दान करें यह आसान है। मैंने अभी किया है।’
बता दें कि तुर्किये, सीरिया, इस्राइल और लेबनान में भूकंप के तेज झटकों का कहर बरप रहा है। लगातार तेज तीव्रता के भूकंप आने के बाद तुर्किये का हाल बहुत बुरा है। जहां भी नजर जा रहा है, उस तरफ बस तबाही और दर्द नजर आ रहा है। अपने देश के खराब हालात देखते हुए जानी-मानी अभिनेत्री बिरसे अकाले ने भी दुनिया से मदद मांगी। तुर्किये में 24 घंटे के अंदर भूकंप के चार झटकों ने भारी तबाही मचा दी। यही आलम सीरिया में भी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।