Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
selena gomez and zayn malik dating rumours after they kissing in new york city both done dinner together
{"_id":"641f424214d7ec5b940415f4","slug":"selena-gomez-and-zayn-malik-dating-rumours-after-they-kissing-in-new-york-city-both-done-dinner-together-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Selena Gomez-Zayn Malik: जेन मलिक को डेट कर रही सेलेना गोमेज? साथ किया डिनर डेट और फिर किस!","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Selena Gomez-Zayn Malik: जेन मलिक को डेट कर रही सेलेना गोमेज? साथ किया डिनर डेट और फिर किस!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 26 Mar 2023 12:20 AM IST
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज अपने निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की पत्नी हैली बीबर के सपोर्ट में पोस्ट किया था। दरअसल, हैली को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद सेलेगा उनके समर्थन में उतरी और उनके लिए पोस्ट किया। वहीं, अब सिंगर न्यूयॉर्क सिटी में सिंगर जेन मलिक के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं हैं, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरे सामने आने लगी हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों को किस करते हुए भी स्पॉट किया गया था।
डिनर डेट इंजॉय करते आए नजर
न्यूयॉर्क में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें जोरो-शोरो पर हैं। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों एक रेस्त्रां में साथ डिनर डेट इंजॉय करते हुए भी दिखाई दिए हैं। वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक, दोनों को देखने के बाद एक वेट्रेस ने बताया है कि सेलेना गोमेज और जेन मलिक रेस्त्रां में आए थे।
दोनों के पास एक जैसा बैग!
इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा कि जेन ने कुछ फैंस के साथ तस्वीरे भी खिचवाईं हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनके पास ब्लैक कलर का बैग भी दिखा है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वैसा ही बैग सेलेना पास भी देखा गया है, जिसकी वजह से दोनों की डेटिंग की खबरें और तेजी से फैल रही हैं।
हैली बीबर के सपोर्ट में किया पोस्ट
बता दें कि सेलेना के एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उनके सपोर्ट में सिंगर ने पोस्ट कर फैंस से ऐसा नहीं करने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।