लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Filmfare OTT Awards 2022, best series Rocket Boys and Best Film Dasvi check full winners list

Filmfare OTT Awards 2022: दसवीं, राकेट बॉयज और पंचायत 2 का बजा डंका, अभिषेक बच्चन चुने गए बेस्ट एक्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 22 Dec 2022 02:05 AM IST
सार

Filmfare OTT Awards 2022:अवार्ड्स शो में रवीना टंडन, दिया मिर्जा,जैकी श्रॉफ, जरीन खान, रश्मि देसाई, नीना कुलकर्णी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, गौहर खान, अनिल कपूर, जावेद जाफरी आदि कई कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया।

फिल्म दसवीं
फिल्म दसवीं - फोटो : social media

विस्तार

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के दो बेहद सफल आयोजन के बाद इस साल भी मुंबई में ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा की जी रही है। अपने काम की छाप छोड़ने वाले 2022 के फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार विजेता बने हैं। ओटीटी की बेस्ट फिल्म का अवार्ड दसवीं को मिला है तो अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया है। इसी के साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म का पुरस्कार अनिल कपूर को मिला है। अनिल कपूर को यह अवार्ड फिल्म थार के लिए मिला है।



फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स शो में रवीना टंडन, दिया मिर्जा,जैकी श्रॉफ, जरीन खान, रश्मि देसाई, नीना कुलकर्णी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, गौहर खान, अनिल कपूर, जावेद जाफरी आदि कई कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया।


नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार को मिला अवार्ड
सबसे लोकप्रिय ओटीटी सीरीज में से एक पंचायत सीजन 2 का भी ओटीटी फिल्म फेयर अवार्ड में खूब डंका बजा। पंचायत सीजन 2 के लिए नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और रघुवीर यादव को अवार्ड मिला है। रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से सम्मानित किया गया है तो वहीं नीना गुप्ता को बेस्ट सर्पोटिंग फीमेल एक्टर का अवार्ड मिला है। वहीं बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मेल का पुरस्कार जितेंद्र कुमार को दिया गया है।

रॉकेट बॉयज बेस्ट ओटीटी सीरीज
सोनी लिव की रॉकेट बॉयज ने कई तकनीकी पुरस्कार जीते हैं। रॉकेट बॉयज ने छह पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इनमें बेस्ट ओरिजिनल, स्क्रीनप्ले सीरीज, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन सीरीज, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट वीएफएक्स शामिल है। साल 2022 की बेस्ट ओटीटी सीरीज रॉकेट बॉयज को चुना गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;