Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
When Anupam Kher Amrish Puri made fun of his baldness fans went rambling after watching the video
{"_id":"641c2c3a05ec4dfbab01189b","slug":"when-anupam-kher-amrish-puri-made-fun-of-his-baldness-fans-went-rambling-after-watching-the-video-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anupam Kher Post: जब अनुपम खेर-अमरीश पुरी ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक, वीडियो देख लोटपोट हुए फैंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anupam Kher Post: जब अनुपम खेर-अमरीश पुरी ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक, वीडियो देख लोटपोट हुए फैंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 23 Mar 2023 04:08 PM IST
वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के साथ फिल्मों में सुनहरे रिश्तों के दौर को याद करते हुए एक मजेदार वीडियो साझा किया। यह क्लिप एक पुरस्कार समारोह का है, जिसमें अनुपम और अमरीश अपने गंजेपन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। क्लिप में दोनों स्टार्स को गाना गाते हुए अपने जैसे बाकी गंजे लोगों की चुटकी लेते देखा जा रहा है। अनुपम के जरिए साझा किए गए इस वीडियो में दोनों सितारों की जुगलबंदी देखते ही बन रही है।
अनुपम खेर-अमरीश पुरी ने उड़ाया 'गंजेपन' का मजाक
दरअसल, अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में वह माइक लिए गंजेपन पर गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में अनुपम अपने टैलेंट का परिचय देते हुए गाने के लाइनों को बढ़ाते जाते हैं। वहीं, इसमें आगे चलकर अमरीश पुरी भी जुड़ जाते हैं। फिर क्या था, दोनों की शानदार जुगलबंदी का नजारा इस क्लिप में देखने को मिल रहा है।
वीडियो में अनुपम खेर और अमरीश पुरी दोनों का अंदाज देखते ही बन रहा है। सुपरस्टार्स सूट-बूट पहने अपने मस्ती भरे अंदाज से सबका दिल जीतते देखे जा रहे हैं। उस गोल्डन पीरियड को याद करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'यादों के पुलिंदों से, बहुत साल पहले एक स्टेज शो में यह गाना गया था। गंजे लोगों का मजाक उड़ाया था। अमरीश जी की मुस्कुराहट में कितना भोलापन था। ये फिल्मों में रिश्तों का गोल्डन पीरियड था। रिश्ते आसानी से बन जाते थे और जिंदगी भर के लिए चलते थे।'
अनुपम खेर और दिवंगत स्टार अमरीश पुरी का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'सर आपके कितने स्वीट हो। खुद अपने बालों का मजाक उड़ा कर भी दूसरों को खुशी देने का काम कर रहे हो। सच में महानता का दूसरा नाम आप हो। अमरीश पुरी साहेब भी कितने प्यार से मजे ले रहे हैं।
अनुपम-अमरीश की थ्रोबैक क्लिप पर रिएक्ट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सर, इस इंडस्ट्री ने स्वर्गीय श्री अमरीश पुरी जी के बारे में सबसे कम बात की है, मुझे वास्तव में लगता है कि उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया गया है। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया एक बार उनके बारे में कुछ बताने के लिए यहां एक छोटा सा लाइव बनाएं। एक अभिनेता के रूप में एक इंसान के तौर पर अमरीश जी के साथ पर्दे के पीछे।' ऐसे ही बाकी फैंस को भी पोस्ट पर हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाते देखा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।