Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vivek Agnihotri hit backs to Prakash raj who called the kashmir files nonsense film says he is andhakar raj
{"_id":"63e4c30c0662e351f40f31be","slug":"vivek-agnihotri-hit-backs-to-prakash-raj-who-called-the-kashmir-files-nonsense-film-says-he-is-andhakar-raj-2023-02-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: प्रकाश राज के कश्मीर फाइल्स को बकवास कहने पर फूटा विवेक का गुस्सा, बोले- मिस्टर अंधकार राज...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: प्रकाश राज के कश्मीर फाइल्स को बकवास कहने पर फूटा विवेक का गुस्सा, बोले- मिस्टर अंधकार राज...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 09 Feb 2023 03:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक इवेंट में प्रकाश राज ने 'पठान' के खिलाफ 'कट्टरपंथियों' के बायकॉट ट्रेंड फेल हो जाने पर अपनी राय साझा की थी और साथ ही उन्होंने 'कश्मीर फाइल्स' की तीखी आलोचना की थी। अब विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर प्रकाश राज पर निशाना साधा है।
विवेक अग्निहोत्री, प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में प्रकाश राज ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रोपेगैंडा फिल्म' बताया था। एक इवेंट में प्रकाश राज ने 'पठान' के खिलाफ 'कट्टरपंथियों' के बायकॉट ट्रेंड फेल हो जाने पर अपनी राय साझा की थी और साथ ही उन्होंने 'कश्मीर फाइल्स' की तीखी आलोचना की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब विवेक अग्निहोत्री ने अभिनेता के बयान पर पलटवार किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर प्रकाश राज पर निशाना साधा और उन्हें अंधकार राज कहा। निर्देशक ने प्रकाश राज का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक छोटी सी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अर्बन नक्सल की रातों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि उनकी एक पीढ़ी एक साल बाद भी परेशान है, दर्शकों को भौंकने वाले कुत्ता कह रहे हैं। और मिस्टर अंधकार राज, मैं कैसे भास्कर प्राप्त कर सकता हूं, वो आपका है। हमेशा के लिए।'
A small, people’s film #TheKashmirFiles has given sleepless nights to #UrbanNaxals so much that one of their Pidi is troubled even after one year, calling its viewer’s barking dogs. And Mr. Andhkaar Raj, how can I get Bhaskar, she/he is all yours. Forever. pic.twitter.com/BbUMadCN8F
दरअसल, बुधवार को अभिनेता प्रकाश राज केरल में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने शाहरुख खान की 'पठान' की सफलता के साथ ही विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भी बातचीत की। अभिनेता ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स बकवास फिल्मों में से एक है, हम जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है, बेशर्म लोगों ने। अंतरराष्ट्रीय जूरी उन पर थूकती है। वह इतने बेशर्म हैं कि अभी भी कह रहे हैं कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा। उन्हें ऑस्कर क्या भास्कर भी नहीं मिलेगा।’
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को दिखाया गया था। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका अच्छा प्रदर्शन रहा था। फिल्म को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं, कोई इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बताता है तो कोई इसकी तारीफ करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।