अपने से पांच साल बड़ी कटरीना कैफ से गुरुवार को शादी करने जा रहे विक्की कौशल ने देश के तमाम धुरंधर ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां गलत साबित कर दी हैं। कटरीना कैफ से उनके प्यार के चर्चे दो साल पहले से ही होने शुरू हुए थे हालांकि दोनों एक दूसरे के करीब आना काफी पहले से शुरू हो चुके थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर करण जौहर के शो की दो क्लिपिंग भी खूब वायरल हो रही हैं,जिनमें इन दोनों सितारों ने एक दूसरे के लिए प्यार का इशारों इशारों में इजहार कर दिया था। 33 साल के विक्की कौशल और 38 साल की कटरीना कैफ की शादी के कयास जब लगने शुरू ही हुए थे तो देश के तमाम दिग्गज ज्योतिषयों ने दोनों का शादियां होने की बात को अपनी गणना के हिसाब से नकार दिया था।
विक्की कौशल का कटरीना कैफ से याराना कब, कहां और कैसे शुरु हुआ, ये ठीक ठीक तो किसी को नहीं पता लेकिन इस बात का पहला इशारा ‘कॉफी विद करन’ के उस एपीसोड से मिलता है जिसमें कटरीना ने अपनी जोड़ी विक्की कौशल के साथ खूब फबने की बात कही थी। कुछ दिन बाद इसी कार्यक्रम में जब विक्की कौशल आए तो करण जौहर ने उनसे कटरीना की ये विश बताई तो वह वहीं सोफे पर खुशी के मारे लोटपोट होते दिखे थे। विका और कटरीना की प्रेम कहानी का आगाज यहीं से हुआ। विक्की से पहले कटरीना के रणबीर कपूर और सलमान खान से बेहद करीबी रिश्ते रह चुके हैं।
कटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का काम भी रोका हुआ है। उनकी एक और फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी उनकी तारीखों के इंतजार में हैं। सूत्र बताते हैं कि कटरीना ने अपना घर बसा लेने की तैयारियां सलमान खान से फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान लंबी चर्चाओं के बाद ही शुरू कर दी थीं। सलमान खान ने ही उन्हें इस बारे में खुलकर सलाह दी थी और बताते तो ये भी हैं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की दोस्ती कराने में भी सलमान खान के आशीर्वाद ने चमत्कारिक काम किया है। उसके बाद से ही कटरीना ने अपनी फिल्मों की संख्या भी काफी कम रखी।
आने वाले दिनों में कटरीना कैफ फिल्म ‘टाइगर 3’ के अलावा ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग करती दिखेंगी। इनके बाद कटरीना ने फरहान अख्तर की एक फिल्म ‘जी ले जरा’ भी साइन कर रखी है, इसमें वह प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। विक्की कौशल के पास बायोपिक ‘सैम मानेकशॉ’ के अलावा ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ फिल्में हैं। विक्की की एक बहुप्रचारित साइंस फिक्शन फिल्म ‘अश्वत्थामा’ बंद हो चुकी है।