Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
the era of classic movies back Amar Akbar Anthony and other will release in theater once again know here
{"_id":"644e4153fcb6402214094376","slug":"the-era-of-classic-movies-back-amar-akbar-anthony-and-other-will-release-in-theater-once-again-know-here-2023-04-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Classic Cinema: फिर लौटा जनता की बेहद मांग पर पिक्चर दिखाने का जमाना, घटी दरों पर देखिए सुपरहिट फिल्में","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Classic Cinema: फिर लौटा जनता की बेहद मांग पर पिक्चर दिखाने का जमाना, घटी दरों पर देखिए सुपरहिट फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 30 Apr 2023 03:52 PM IST
क्लासिक सिनेमा में एक कालातीत गुणवत्ता है जो भाषा और संस्कृति से परे है, जिसका भारतीय और वैश्विक सिनेमा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसी फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी और इसकी शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन की कल्ट फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' से होने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर सिनेमा ने 'द नोस्टाल्जिक शो' को फिर से शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्में सिनेमाघरों में घटी दरों पर दिखाई जाएगी।
पीवीआर सिनेमा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
पीवीआर सिनेमा ने 'द नोस्टाल्जिक शो' को फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जो सिनेमाई विरासत और अतीत की विरासत की सराहना करने और उसका जश्न मनाने की एक पहल है। यह साप्ताहिक शो आपको पुराने विंटेज हिट देखने की पुरानी यादों को ताजा करने और बड़े पर्दे पर इन फिल्मों की कलात्मकता की सराहना करने के लिए सिनेमा की यादों की गलियों में ले जाएगा, वह भी केवल 150 रुपये की बेहद सस्ती टिकट कीमत पर।
पीवीआर सिनेमा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
यह पहल आधुनिक समय की ध्वनि और दृश्य तकनीक के साथ, समान विचारधारा वाले सिनेप्रेमियों की संगत में सिनेमाई माहौल में अतीत से फिल्मों के जादू का अनुभव करने का एक अवसर है, और क्लासिक फिल्मों को फिर से देखने या खोजने का एक शानदार तरीका है। पीवीआर सिनेमा ये फिल्में हर शनिवार और रविवार को दिखाएगा और इसके लिए गुड़गांव, अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोवा लखनऊ, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, भुवनेश्वर, कोलकाता सहित 50 शहरों में 100 से स्क्रीन इसके लिए रिजर्व रहेंगे।
पीवीआर सिनेमा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
ये तो आप जानते हैं कि पीवीआर और आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के विलय के बाद ये सिने श्रृंखला सबसे बड़ी सिनेमा चेन बन चुकी है। इन दोनों सिनेमाघरों में इस वीकएंड पर अमिताभ बच्चन की कल्ट मूवी ‘अमर अकबर एंथनी’ दिखाई जा रही है। इसके बाद अगले सप्ताह कौन सी फिल्म दिखाई जाएगी, यह सरप्राइज रखा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।