Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Smita Patil son India Lockdown Actor Prateik Babbar talks about his upbringing says I am a emotional Person
{"_id":"637776e629d4b02067044565","slug":"smita-patil-son-india-lockdown-actor-prateik-babbar-talks-about-his-upbringing-says-i-am-a-emotional-person","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prateik Babbar: अपनी परवरिश पर प्रतीक बब्बर को है नाज, बोले- आज जो भी हूं नाना-नानी की बदौलत हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Prateik Babbar: अपनी परवरिश पर प्रतीक बब्बर को है नाज, बोले- आज जो भी हूं नाना-नानी की बदौलत हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 19 Nov 2022 12:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में एक बातचीत के दौरान प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां और अपने दौर की दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को लेकर भी बातचीत की।
एक्टर प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' को लेकर चर्चा में हैं। प्रतीक की यह फिल्म कोविड 19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन पर आधारित है। इसमें वह प्रवासी मजदूर के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में उन लोगों का दर्द बखूबी दिखाया गया है, जिनके ऊपर लॉकडाउन आफत बनकर टूटा। प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह भावनात्मक दर्द से बखूबी वाकिफ हैं, लेकिन वह अन्य लोगों से अलग नहीं हैं।
स्मिता पाटिल को लेकर की बात
हाल ही में एक बातचीत के दौरान प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां और अपने दौर की दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को लेकर भी बातचीत की। बता दें कि प्रतीक बब्बर के जन्म के महज दो सप्ताह बाद ही स्मिता पाटिल यह दुनिया छोड़ गईं। चाइल्डबर्थ कॉम्पलिकेशंस के चलते स्मिता की मौत हुई। एक्ट्रेस 31 वर्ष की कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं। हालिया बातचीत में प्रतीक बब्बर ने कहा कि उन्हें दुख-दर्द से निपटना खूब अच्छे से आता है, क्योंकि कम उम्र से ही उन्हें इसका अहसास है।
Drishyam 2: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते हुए HD में लीक हुई फिल्म
बोले- 'बहुत इमोशनल हूं'
प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह दर्द की भावना से अच्छी तरह परिचित हैं। लेकिन, यह भावना उन्हें अपने आसपास के लोगों से अलग नहीं करती है। प्रतीक बब्बर खुद को एक इमोशनल व्यक्ति मानते हैं। प्रतीक का कहना है, 'दुख की वजह से मैं स्तब्ध नहीं हूं। मैं इससे निपटना बखूबी जानता हूं, क्योंकि कम उम्र से ही इसका सामना किया है। मैं अपने आसपास के लोगों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता हूं।'
Maarrich Trailer: तुषार कपूर ने फिर से पहनी इस फिल्म में खाकी, बहन के साये से बाहर आने की एक और कोशिश
विज्ञापन
नाना-नानी को कहा शुक्रिया
एक्टर का कहना है कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने नाना-नानी की वजह से हैं। प्रतीक ने कहा, 'मेरे नाना-नानी ने मेरी बहुत अच्छी परवरिश की है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे ग्रैंडपेरेंट्स ने मुझे पाला-पोसा है। उन्होंने बेहद प्यार और देखभाल के साथ मेरी परवरिश की है।' आपको बता दें कि स्मिता पाटिल की मृत्यु के बाद प्रतीक का पालन-पोषण स्मिता के माता-पिता ने किया। प्रतीक बब्बर, स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। बात करें फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की तो इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। यह फिल्म 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है।
Nayanthara: कभी वायरल हुईं नीजी तस्वीरें, कभी बनवाया आशिक के नाम का टैटू, कुछ ऐसी रही नयनतारा की लव लाइफ
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।