अजय देवगन की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'दृश्यम 2' आज रिलीज हो गई है। साल 2015 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसमें विजय सलगांवकर के परिवार की कहानी दिखाई गई। फिल्म में एक जबरदस्त मर्डर मस्ट्री थी और विजय सलगांवकर का परिवार पुलिस के निशाने पर दिखा था। वहीं, अब सात साल बाद 'दृश्यम 2' के जरिए मर्डर मिस्ट्री का यह केस एक बार फिर खुल गया है। 'दृश्यम 2' का दर्शकों ने बेसब्री से इंतजार किया था और फिल्म को एडवांस बुकिंग में रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला रहा है। इन सबके बीच, फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, 'दृश्यम 2' ऑनलाइन लीक हो गई है।
क्या है फिल्म की कहानी
'दृश्यम' के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि तबु के बेटे का मर्डर हो जाता है और विजय सलगांवकर (अजय देवगन) का परिवार इस मर्डर के पीछे की सच्चाई छुपाने का काम कर रहा है। पहले पार्ट में तबु की हर कोशिश के बाद विजय सलगांवकर का परिवार हत्या का सच सामने नहीं आने देता। वहीं, दूसरे पार्ट में यही कहानी आगे बढ़ती हुई नजर आएगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में तबु, अजय देवगन, श्रेया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव एक साथ नजर आए थे। वहीं, 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना भी हैं।
Drishyam 2 Twitter Review: दृश्यम 2 ने आते ही मचाया तहलका, अजय-अक्षय की टक्कर देख यूजर्स बोले- कड़क
कैसा होगा कलेक्शन
'दृश्यम 2' के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब जैसी ही फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर भी लोग अजय देवगन और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन करेगी। उम्मीद है कि 'दृश्यम 2' पहले दिन 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करेगी।