Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shah Rukh Khan Pathaan audience two groups clash with each other over cold drink in theatre in amroha
{"_id":"63d3a1aba0c2d33ab539afb6","slug":"shah-rukh-khan-pathaan-audience-two-groups-clash-with-each-other-over-cold-drink-in-theatre-in-amroha-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: कोल्ड ड्रिंक को लेकर आपस में भिड़े 'पठान' देखने पहुंचे फैंस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: कोल्ड ड्रिंक को लेकर आपस में भिड़े 'पठान' देखने पहुंचे फैंस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 27 Jan 2023 03:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के माधौ सिनेप्लेक्स में ‘पठान’ देखने पहुंचे दर्शक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दर्शकों के बीच कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हुआ था।
पठान देखने पहुंचे दर्शकों में हुई मारपीट
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी यह धमाल मचा रही है। वहीं, कई जगह फिल्म देखने के दौरान मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के माधौ सिनेप्लेक्स में ‘पठान’ देखने पहुंचे दर्शक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। लोगों के बीच लाठी-डंडे भी चले। बताया जा रहा है कि दर्शकों के बीच कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने दो लोग किए गिरफ्तार
यह मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है, जहां माधौ सिनेमा हॉल में 'पठान' देखने पहुंचे दर्शकों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अंतिम शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। दर्शक फिल्म देखने अंदर पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। दोनों पक्ष आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सिनेप्लेक्स के कर्मचारियों का कहना है कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Pathaan: कोटा में ‘पठान’ को लेकर जमकर हुआ बवाल, हाउसफुल होने के बावजूद बेचा टिकट तो सिनेमाघरों में की तोड़फोड़
कोल्ड डिंक को लेकर हुई लड़ाई
जानकारी के अनुसार सैदपुर और अमरोहा के दर्शक आपस में भिड़े थे। माधौ सिनेप्लेक्स के मैनेजर अब्दुल हई ने कहा कि एक ही कोल्ड ड्रिंक बची थी और उसे लेने के इच्छुक दो लोग थे। इसी को लेकर दोनों में बहस हो गई और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। वहीं, सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि यह थाना कोतवाली क्षेत्र में माधौ टॉकीज का है। वहां फिल्म लगी हुई थी और गुरुवार आखिरी शो में दो पक्ष कोल्ड ड्रिंक को लेकर भिड़ गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।