Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ranbir kapoor Tu jhoothi main makkaar actor said he got bullied in school for being rishi kapoor son
{"_id":"641483172342d69a130622ef","slug":"ranbir-kapoor-tu-jhoothi-main-makkaar-actor-said-he-got-bullied-in-school-for-being-rishi-kapoor-son-2023-03-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: ऋषि कपूर का बेटा होने की वजह से बचपन में परेशान होते थे रणबीर, अभिनेता ने किया वजह का खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Kapoor: ऋषि कपूर का बेटा होने की वजह से बचपन में परेशान होते थे रणबीर, अभिनेता ने किया वजह का खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sat, 18 Mar 2023 12:19 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह साक्षात्कारों में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी कई बताई हैं। रणबीर ने बताया कि कैसे एक एक्टर का बेटा होने के कारण बचपन में उन्हें परेशान होना पड़ा और उन्हें धमकाया जाता था।
रणबीर कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
रणबीर कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे दिवंगत ऋषि कपूर के बेटे हैं। दरअसल, हाल ही में रणबीर अपनी कजिन बहन और अभिनेत्री करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' में पहुंचे थे। इस दौरान करीना के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर का बेटा होने की वजह से बचपन में स्कूल में उन्हें बहुत परेशान किया गया था।
अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए रणबीर ने कहा कि कभी-कभी आप जानते हैं कि एक अभिनेता का बेटा होने के नाते आप के सीनियर आपको बहुत परेशान करते हैं, क्योंकि आप एक आसान टारगेट होते हैं। यह आपको दुनिया के लिए तैयार करता है। मुझे लगता है कि यह केवल आशीर्वाद था। मैं इसे इस तरह नहीं देखता था कि एक एक्टर का बेटा होने के कारण मुझे परेशान किया गया और न ही इस बारे में सोचता हूं। हालांकि, यह सच है कि एक अभिनेता का बेटा होने के कारण मुझे स्कूल में सीनियर्स ने परेशान किया था।
बात करें रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट के बारे में तो आठ मार्च को अभिनेता की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई है, जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं अब अभिनेता फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।