{"_id":"616bc93979fbeb1d49421424","slug":"madhuri-dimadhuri-dixit-shared-a-special-video-on-22nd-marriage-anniversaryxit-shared-a-special-video-on-22nd-marriage-anniversary","type":"story","status":"publish","title_hn":"22वीं मैरिज एनिवर्सरी: माधुरी दीक्षित ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, लिखा- जादुई साल...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
22वीं मैरिज एनिवर्सरी: माधुरी दीक्षित ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, लिखा- जादुई साल...
एंटरटेनमेंट डेस्क
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 17 Oct 2021 12:41 PM IST
सार
माधुरी दीक्षित की शादी को 22 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
माधुरी दीक्षित
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने से उस वक्त शादी रचाई थी, जब एक्ट्रेस अपने करियर की पीक पर थीं। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की जानकारी देकर फैंस को हैरान कर दिया था, क्योंकि दोनों ने बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। आज यानी 17 अक्तूबर को माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को पूरे 22 साल हो गए हैं। इस खास दिन पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पति श्रीराम नेने संग बिताए 22 साल की खूबसूरत झलक दिखाई है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में माधुरी और श्रीराम नेने की शादी की तस्वीर को लगाया गया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इसके बाद वीडियो में रिसेप्शन और फिर बच्चों के साथ की तस्वीरों को शामिल किया गया है। इन तस्वीरों में माधुरी के खूबसूरत 22 साल की झलक दिख रही है और ये साफ नजर आ रहा है कि, माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।
इस स्पेशल वीडियो के साथ माधुरी ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘एक साथ रहने के 22 जादुई साल @drneneofficial #22YearsOfTogetherness।' इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। माधुरी की इस वीडियो पर अर्जुन बिजलानी, रितेश देशमुख जैसे कई स्टार्स ने कमेंट किया है।
श्रीराम नेने ने भी शेयर किया वीडियो
इसके अलावा, माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इसके जरिए श्रीराम ने अपनी खूबसूरत पत्नी माधुरी को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी है। डॉक्टर श्रीराम नेने ने इस वीडियो में माधुरी संग बिताए खास पलों की तस्वीरों को शामिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में माधुरी पर खूब सारा प्यार भी लुटाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था। साल 2007 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आजा नचले’ से वापसी की। माधुरी जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ में नजर आने वाली हैं।
विस्तार
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने से उस वक्त शादी रचाई थी, जब एक्ट्रेस अपने करियर की पीक पर थीं। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की जानकारी देकर फैंस को हैरान कर दिया था, क्योंकि दोनों ने बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। आज यानी 17 अक्तूबर को माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को पूरे 22 साल हो गए हैं। इस खास दिन पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पति श्रीराम नेने संग बिताए 22 साल की खूबसूरत झलक दिखाई है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
दरअसल, माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में माधुरी और श्रीराम नेने की शादी की तस्वीर को लगाया गया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इसके बाद वीडियो में रिसेप्शन और फिर बच्चों के साथ की तस्वीरों को शामिल किया गया है। इन तस्वीरों में माधुरी के खूबसूरत 22 साल की झलक दिख रही है और ये साफ नजर आ रहा है कि, माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।
इस स्पेशल वीडियो के साथ माधुरी ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘एक साथ रहने के 22 जादुई साल @drneneofficial #22YearsOfTogetherness।' इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। माधुरी की इस वीडियो पर अर्जुन बिजलानी, रितेश देशमुख जैसे कई स्टार्स ने कमेंट किया है।
श्रीराम नेने ने भी शेयर किया वीडियो
इसके अलावा, माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इसके जरिए श्रीराम ने अपनी खूबसूरत पत्नी माधुरी को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी है। डॉक्टर श्रीराम नेने ने इस वीडियो में माधुरी संग बिताए खास पलों की तस्वीरों को शामिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में माधुरी पर खूब सारा प्यार भी लुटाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था। साल 2007 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आजा नचले’ से वापसी की। माधुरी जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ में नजर आने वाली हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।