मनोरंजन के साथ ही लोग सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरें जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। फैंस को अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने और उनके बारे में अपडेट लेने में काफी दिलचस्पी होती है। वहीं आज के दौर में सोशल मीडिया ने इस दूरी को काफी हद तक कम कर दिया है। एक्टर-एक्ट्रेस तस्वीरों आदि के माध्यम से खुद से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहते हैं। तो चलिए 'फोटोज ऑफ द डे' के माध्यम से जानते हैं आज का सेलिब्रिटी अपडेट।
अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर निजी जिंदगी तक के खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। आज एक्ट्रेस ने अपने पति अभिनव शुक्ला और अपनी मां के साथ पहाड़ों की वादियों से खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। एक्ट्रेस ने सोलो फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अविका गौर टीवी के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में सफलता पाई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और लुक्स को लेकर भी खूब वाहवाही लूटती हैं। आज अभिनेत्री ने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में तस्वीरें साझा की हैं।
अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश अक्सर किसी ने किसी बात को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज एक्ट्रेस ने ग्लैमरस अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। डार्क मोड में एक्ट्रेस कातिलाना अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं।
टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आज एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के सूट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका शोख अंदाज नजर आ रहा है। कानों में झुमके हाथों में ब्लैक मेटल के कंगन और रिंग के साथ लाइट मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।